state-election-commission-directives-re-polling-will-be-held-in-22-booths-in-the-third-phase-election
state-election-commission-directives-re-polling-will-be-held-in-22-booths-in-the-third-phase-election 
उत्तर-प्रदेश

राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश : तृतीय चरण के निर्वाचन में 22 बूथों पर होगा पुनर्मतदान

Raftaar Desk - P2

लखनऊ, 27 अप्रैल (हि.स.)। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जल्द ही 20 जिलों के 22 बूथों पर पुनर्मतदान कराया जायेगा। जनपदों के जिला निर्वाचन अधिकारी एवं तैनात प्रेक्षकों की संस्तुति के बाद निर्वाचन आयोग जल्द ही इसकी तारीख का ऐलान करेगा। राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने सोमवार को बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तृतीय चरण का मतदान 26 अप्रैल को 20 जनपदों में हुआ था। इन जिलों के संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों एवं तैनात प्रेक्षकों की संस्तुतियों पर सम्यक विचारोपरान्त 20 जनपदों में जिन 22 बूथों पर पुनर्मतदान कराया जायेगा। आयुक्त ने बताया कि जनपद बलिया में 11 बूथ, जनपद अमेठी एवं फतेहपुर में 4-4 बूथ, चन्दौली में 02 बूथ तथा जनपद फिरोजाबाद में 01 बूथ पर पुनर्मतदान कराने के निर्देश दिए गए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक