sparking-out-of-home-15-houses-burnt-goods-worth-lakhs
sparking-out-of-home-15-houses-burnt-goods-worth-lakhs 
उत्तर-प्रदेश

घर से निकली चिंगारी, 15 घर जले, लाखों का सामान स्वाहा

Raftaar Desk - P2

-ग्रामीणों की मदद से दमकल गाड़ी ने बुझाई आग फतेहपुर, 16 अप्रैल (हि.स.)। जिले में शुक्रवार को घर के चूल्हे से निकली चिंगारी देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर गांव को चपेट में ले लिया। करीब डेढ़ दर्जन घरों का सामान जल कर बरबाद हो गया। ग्रामीणों ने जानवरों को खूंटे से खोलकर उनकी जान बचाई। मौके पर पहुँची दमकल गाड़ी की मदद से किसी तरह 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मलवां विकासखंड के अभय पुर ग्राम सभा के बिंदकी फार्म गांव निवासी रामकेशन के घर से निकली चिंगारी आज दोपहर बाद एक बजे देखते देखते 15 घरों को अपनी चपेट में ले लिया पूरे गांव में हाहाकार मच गया। गांव के प्रधान राम स़िह ने बताया कि आग के भय से लोग गांव से बाहर भागने लगे। लोगों ने अपने अपने मवेशियों को भी खूंटे खोलकर आजाद कर दिया। आग से गांव के 15 घरों की नगदी कपड़े बर्तन अनाज एवं बकरियां सहित लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गयी। सूचना पर औंग थाना अध्यक्ष अनूप सिंह मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों के साथ मिलकर निजी नलकूप चलवाया और फायर ब्रिगेड को सूचना किया गया जिस पर लगभग 2 बजे बिंदकी व फतेहपुर से दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। तब 5 बजे तक आग पर काबू पाया जा सका। शाम तक राजस्व विभाग का कोई जिम्मेदार कर्मचारी नहीं पहुँचने पर ग्रामीणों में नाराजगी रही। वहीं घटना की जानकारी होने पर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी भी सांत्वना देने गांव पहुंचे और आग से जले परिवारों को राहत पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द्र/मोहित