sp-will-surround-the-government-by-creating-a-women39s-circle-on-13-issues
sp-will-surround-the-government-by-creating-a-women39s-circle-on-13-issues 
उत्तर-प्रदेश

13 मुद्दों पर महिला घेरा बनाकर सरकार को घेरेगी सपा

Raftaar Desk - P2

लखनऊ, 08 फरवरी(हि.स.)। समाजवादी पार्टी ने सरोजिनी नायडू के जन्मदिन 13 फरवरी को महिला घेरा बनाकर 13 मुद्दों पर सरकार को घेरने का ऐलान किया है। समाजवादी पार्टी की तरफ से राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित होने जा रहे महिला घेरा कार्यक्रम में विभिन्न स्थानों का चयन जिला इकाई करेगी और वहां पर घेरा बनाकर 13 मुद्दे को उठाएगी। उल्लेखनीय है कि समाजवादी पार्टी की ओर से तय हुए 13 मुद्दों में महिला सुरक्षा, महिला महिला के खिलाफ बेलगाम अपराध, बलात्कार, महंगाई में घर चलाने की समस्या, महंगा सिलेंडर, सपा के समय की हेल्पलाइन 181, महिला पावर लाइन 1090 की भाजपा सरकार में दुर्दशा, महिला स्वास्थ्य सेवाओं की कमी, प्रसूति सेवाओं की कमी, घरेलू हिंसा शिक्षा में उपेक्षा, नौकरी में भेदभाव, अपेक्षाकृत कम वेतन, राजनीतिक उपेक्षा, बैंकों में घटती ब्याज दर में उपजी बजट की समस्या और गरीब निराश्रित महिलाओं की पेंशन की समस्या मुद्दे तय हुए हैं। पंचायत चुनाव में महिलाओं की भागीदारी को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से समाजवादी पार्टी महिला वर्ग और अपने पार्टी के महिला कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने के लिए महिला घेरा कार्यक्रम करने जा रही है तो उधर पार्टी की महिला विंग भी पीछे नहीं है, वह इस आयोजन को सफल बनाने के लिए तैयार है। हिन्दुस्थान समाचार/शरद-hindusthansamachar.in