sonbhadra-accident-investigation-team-formed-under-the-chairmanship-of-sdm-ramesh-kumar
sonbhadra-accident-investigation-team-formed-under-the-chairmanship-of-sdm-ramesh-kumar 
उत्तर-प्रदेश

सोनभद्र हादसा : एसडीएम रमेश कुमार की अध्‍यक्षता में जांच टीम गठित

Raftaar Desk - P2

सोनभद्र/वाराणसी,04 अप्रैल (हि.स.)। अनपरा स्थित लैंको परियोजना की ब्वायलर अनुरक्षण कार्य के दौरान हुए हादसे को लेकर जिलाधिकारी ने जांच समिति गठित कर दी है। इस घटना की जांच के लिए एसडीएम रमेश कुमार की अध्यक्षता में उत्पादन निगम एवं एनटीपीसी के अधिकारियों की संंयुक्त जांच टीम का गठन कर दिया है। गौरतलब है कि सोनभद्र जनपद के अनपरा स्थित लैंको परियोजना की दूसरी ईकाई में चल रहे ब्वायलर अनुरक्षण कार्य के दौरान रविवार को टीन शेड (शटरिंग) अचानक भहरा कर गिर गया। जिसमें 13 श्रमिक दबकर घायल हो गये। घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां आठ मजदूरों को इलाज के बाद उनके घर भेज दिया गया। घायलों में पांच मजदूर ओबरा निवासी शिवकुमार (27),अनपरा निवासी शिवम (20), कासगंज निवासी विवेक (34), घाघरा गांव निवासी धर्मजीत (25) व संदीप कुमार (25) को बेहतर उपचार के लिए नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। घटना से मजदूर आक्रोशित लैंको परियोजना में हादसे के बाद मुख्य द्वार पर मजदूरों की भारी भीड़ जुट गई। मजदूरों में आक्रोश देख वहां पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर