son-of-ex-mla-and-his-former-zilla-panchayat-president-riding-elephants-on-a-bicycle
son-of-ex-mla-and-his-former-zilla-panchayat-president-riding-elephants-on-a-bicycle 
उत्तर-प्रदेश

हाथी छोड़ साईकिल पर सवार हुये पूर्व विधायक व उनके पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पुत्र

Raftaar Desk - P2

फिरोजाबाद, 21 फरवरी (हि.स.)। जनपद की टूण्डला विधानसभा सीट से दो बार के बसपा विधायक राकेश बाबू व उनके पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पुत्र प्रमोद कुमार ने रविवार को बसपा छोड़ सपा का दामन थामा है। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 से पूर्व एक बार फिर जनपद में सियासी समीकरण बदलने लगे है। जिले की सुरक्षित टूण्ड़ला विधानसभा सीट से दो बार के बहुजन समाज पार्टी के विधायक रहे राकेश बाबू एड. एवं उनके पुत्र पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने अपने समर्थकों के साथ रविवार को लखनऊ पहुंचकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव के समक्ष बसपा छोड़कर सपा की सदस्यता ली है। पूर्व विधायक राकेश बाबू वर्ष 2007 व 2012 के विधानसभा चुनाव में लगातार जीत हासिल कर बसपा से विधायक रह चुके है। वर्ष 2017 में भी वह टूण्डला सीट से बसपा के उम्मीदवार थे। लेकिन भाजपा के उम्मीदवार प्रो0 एस पी सिंह बघेल ने उन्हें पराजित किया था। वही वर्ष 2011 से 2013 तक उनके पुत्र प्रमोद कुमार जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुके है। हिन्दुस्थान समाचार/कौशल/दीपक