social-watchmen-will-deal-with-black-marketers-during-the-corona-period
social-watchmen-will-deal-with-black-marketers-during-the-corona-period 
उत्तर-प्रदेश

कोरोना काल में काला बाजारी करने वालों से निपटेंगे सोशल चौकीदार

Raftaar Desk - P2

गाजियाबाद, 30 मई(हि.स.)। गाजियाबाद दिल्ली से सटे गाजियाबाद में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान जिस तरह से दवाइयों ऑक्सीजन व अन्य मेडिकल उपकरणों का कालाबाजारी व जमाखोरी करने वाले तत्वों से सोशल चौकीदार निपटेंगे। सोशल चौकीदार संगठन के संस्थापक केके शर्मा ने रविवार को यह घोषणा की। उनका कहना है कि कोरोना काल के दौरान जिस तरह से लोग मरे और जमाखोरी व कालाबाजारी की गई, उससे समाज का हर वर्ग न केवल चिंतित है बल्कि डॉक्टरी पेशे से जुड़े जमाखोरों प्रति नाराजगी भी है। इसी को लेकर सोशल चौकीदार संगठन ने ऐसे जमाखोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई से निपटने का बीड़ा उठाया है। इसके लिए उन्होंने कुछ फोन नंबर भी जारी किए हैं। जिन पर कोई भी व्यक्ति संपर्क कर इन समाज के दुश्मनों के बारे में जानकारी दे सकता है। केके शर्मा ने बताया कि जो आपदा काल में कालाबाजारी किया है, धनउगाही की ऐसे लोगों को सबक सिखाने का निर्णय लिया है। बताया कि वह ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराने से भी पीछे नहीं हटेंगे। लोगों से अपील की है कि किसी अपने की जान बचाने के लिए मजबूरी में अगर आपको बहुत महंगी दवाइयां ब्लैक में खरीदनी पड़ी है या अस्पताल में मरीज को भर्ती कराने के लिए आपको अलग से पैसे देने पड़े है या फिर ईलाज के दौरान आपका ध्यान रखने के लिए अलग से पैसे देने पड़े हैं या फिर आपसे बिल अनाप-शनाप लिया गया है तो आप इसकी सूचना निम्न फोन नंबरों (के०के० शर्मा- 9910267491, दिनेश शर्मा- 9910229998, राज शर्मा-9990039868) पर व्हाट्सएप के माध्यम से एवं ईमेल- social.chowkidar@gmail.com पर दे सकते हैं ताकि समाजविरोधी लोगो को। सबक सिखाया जा सके। हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली