Social policy is not right if individual's policy-intention: MP
Social policy is not right if individual's policy-intention: MP 
उत्तर-प्रदेश

व्यक्ति की नीति-नीयत सही तो सामाजिक परेशानी नहीं होती: सांसद

Raftaar Desk - P2

-सामाजिक समरसता दिवस 15 जनवरी को प्रयागराज, 14 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि राजनीतिक जीवन अस्थायी तथा सामाजिक जीवन स्थायी होता है। उनकी कही गई एक लाइन को मैं अपना उद्देश्य बनाते हुए प्रतिवर्ष सुलेमसराय स्थित हनुमान वाटिका में मकर संक्रान्ति पर्व पर सामाजिक समरसता दिवस बड़े धूमधाम से मनाता हूं। यह बातें गुरुवार को कौशाम्बी सांसद विनोद सोनकर ने सिविल लाइंस स्थित एक होटल में पत्रकारों से कही। उन्होंने कहा कि व्यक्ति की नीति और नीयत सही हो तो उसे कभी भी सामाजिक परेशानी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि यह पर्व अनेकता में एकता का संदेश देती है। इसीलिए प्रतिवर्ष की भांति 15 जनवरी को सामाजिक समरसता दिवस मनाया जायेगा। जिसके मुख्य वक्ता भाजपा प्रदेश सह संगठन महामंत्री भवानी सिंह होंगे। इस अवसर पर भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी, मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी, श्याम प्रकाश पाण्डेय, विवेक अग्रवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/संजय-hindusthansamachar.in