slogans-in-tehsil-for-extortion-of-fees-in-public-schools-memorandum-submitted
slogans-in-tehsil-for-extortion-of-fees-in-public-schools-memorandum-submitted 
उत्तर-प्रदेश

पब्लिक स्कूलों में जबरन फीस वसूली को लेकर तहसील में नारेबाजी, सौंपा ज्ञापन

Raftaar Desk - P2

बागपत, 03 अप्रैल(हि.स.)। जिले के कोतवाली बड़ौत क्षेत्र में सपा कार्यकर्ता और अभिभावकों ने लाकडाउन के समय की फीस वसूलने के खिलाफ शनिवार को हंगामा किया और स्कूल प्रबंधकों के खिलाफ तहसील में नारेबाजी करते हुए राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। बताया कि पब्लिक स्कूल तानाशाही करते हुए नर्सरी से लेकर कक्षा आठ तक के बच्चों से मनमानी पूरी फीस वसूल रहे हैं। बात करने पर स्कूल प्रबंधकों की ओर से कहा जाता है कि स्कूलों की ओर से लाकडाउन में बच्चों की आनलाइन पढ़ाई कराई गई है। सपा कार्यकर्ता और अभिभावकों ने कहा कि नर्सरी के बच्चे कैसे आनलाइन पढ़ाई कर सकते हैं, इसलिए नर्सरी से कक्षा पांच तक के बच्चों की फीस पूरे साल की माफ होनी चाहिए और कक्षा आठ तक के बच्चों की फीस छह माह की वापस होनी चाहिए। जमा फीस स्कूलों से वापस कराई जाए। इस दौरान सपा नेता सुरेंद्र पंवार, ओमपाल सिंह, वीरेंद्र सिंह, शौदान सिंह, विक्रम सिंह, रामकिशन आदि मौजूद रहे। एसडीएम दुर्गेश कुमार मिश्र ने बतााया कि स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों से वार्ता कराई जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/गौरव साहनी