skyrocketing-due-to-increase-in-petroleum-products-sp
skyrocketing-due-to-increase-in-petroleum-products-sp 
उत्तर-प्रदेश

पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ोत्तरी से आसमान छू रही मंहगाई : सपा

Raftaar Desk - P2

- किसानों को सब्सिडी दामों पर मिलना चाहिये डीजल कानपुर, 10 फरवरी (हि.स.)। कोराना काल में वैश्विक स्तर पर भले ही पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में भारी गिरावट हो गयी हो, पर भारत में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। इसका असर जहां सीधा किसानों पर पड़ रहा है तो वहीं आसमान छू रही मंहगाई से आम जनमानस परेशान हो चुका है। केन्द्र और प्रदेश सरकार को चाहिये कि करों में कमी लाए और पेट्रोलियम पदार्थों से आम जनमानस को दूर न करे। यह बातें बुधवार को सरकार के खिलाफ तांगे में बैठकर विरोध प्रदर्शन के दौरान सपा के पूर्व विधायक सतीश निगम ने कही। देश में लगातार हो रही लगातार पेट्रोल व डीजल के दामों में वृद्धि के विरोध में बुधवार समाजवादी युवजन महासभा कानपुर ग्रामीण के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने नवाबगंज स्थित कंपनी बाग चौराहे से सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए तांगा जुलूस निकालकर आक्रोश जताया। यह जुलूस नवाबगंज के उठकर वीआईपी रोड होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर प्रशासनिक अधिकारियों के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपना था। लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों ने इस तांगे जुलूस को बीच रास्ते में ही रोक कर ज्ञापन ले लिया। पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक सतीश निगम ने कहा कि, जिस तरह से सरकार द्वारा मनमाने तरीके के पेट्रोल के दामो में वृद्धि करी जा रही है। उससे समाज के हर तबके के लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। आज के इस तांगे जुलूस के माध्यम से हम यह भी संदेश देना चाहते हैं कि जिस तरह से पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं। ऐसा लगता है कि, आने वाले समय मे हम लोगों को गाड़ियां छोड़ कर इसी तरह से तांगे से ही सफर करना पड़ेगा। इस दौरान पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहें। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/मोहित-hindusthansamachar.in