six-dead-including-women-in-tragic-accident-chief-minister-mourns
six-dead-including-women-in-tragic-accident-chief-minister-mourns 
उत्तर-प्रदेश

दर्दनाक हादसे में महिलाओं समेत छह की मौत, मुख्यमंत्री ने शोक व्यक्त किया

Raftaar Desk - P2

कानपुर देहात, 02 मार्च (हि.स.)। जनपद के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के मऊखास गांव के पास अनियंत्रित होकर ट्रक मुगल रोड के किनारे पलट गया। उसमें सवार तीन महिलाओं समेत छह लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं 16 लोग घायल हो गए जिनमें से आठ लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी पुखरायां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना में घायलों का हालचाल लेने जिलाधिकारी समेत अन्य अधिकारियों पहुंचे और स्वास्थ्य विभाग के अफसरों से बातचीत कर समुचित इलाज करने के निर्देश दिए। इस घटना में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया है। कानपुर देहात जनपद में सोमवार देर रात दिल दहला देने वाला हादसा हुआ जिसमे तीन महिलाओं समेत छह लोगों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर आलाधिकारियों का अमला पहुंच गया और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। जानकारी के मुताबिक, हमीरपुर से कोयला लदा हुआ एक ट्रक 22 मजदूरों को लेकर इटावा की ओर जा रहा था। यह सभी मजदूर आलू खुदाई के लिए जा रहे थे। ट्रक महदूरों को लेकर भोगनीपुर पहुंचा और अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक पलटने की सूचना मिलते ही राजस्व और पुलिस विभाग के लोग मौके पर पहुंच गए। कोयले से दबे सभी मजदूरों को बाहर निकाला गया। जिसमें हमीरपुर के कलौली में रहने वाले श्रीकांत की पत्नी राधा (42), पुत्री कोमल (8), पुत्र सूरज(4) और कानपुर के थाना घाटमपुर के बरनाव गांव में रहने वाले रामखिलावन की पुत्री चन्दावती (14), धनीराम का बेटा रमेश (45) व मुनिया की पत्नी पिंकी (45) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में ये हुए घायल इस दर्दनाक हादसे में लाला राम, सुमित्रा, शिवलाल, सुरेंद्र, विमला, रज्जन, शिव प्यारी, साजन, नरवेश, रामखिलावन, नीलम, भावना और अरविंद घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके पर पहुंचे अधिकारी घटना की सूचना जैसे-जैसे अधिकारीयों को मिली वैसे-वैसे अधिकारी मौके पर पहुंचने लगे। मौके पर जनपद के जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र और भोगनीपुर उप जिलाधिकारी दीपाली भार्गव पहुंची। जिलाधिकारी ने बताया कि सभी मृतक और घायलों की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है। सभी को मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता दिलाने की संस्तुति की जाएगी। मुख्यमंत्री ने किया शोक व्यक्त भोगनीपुर में हुए दर्दनाक हादसे के बाद जहां पूरे जनपद में शोक की लहर है वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री भी इस घटना से शोक में हैं। उन्होंने इस घटना में शोक व्यक्त करते हुए जनपद के अधिकारियों को मृतकों के परिवार और घायलों की हर सम्भव मदद करने का आदेश दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/अवनीश/मोहित