sit-set-up-in-mukhtar-ansari-ambulance-case-team-to-go-to-punjab
sit-set-up-in-mukhtar-ansari-ambulance-case-team-to-go-to-punjab 
उत्तर-प्रदेश

मुख्तार अंसारी एंबुलेंस का मामले में एसआईटी गठित, पंजाब जायेगी टीम

Raftaar Desk - P2

बाराबंकी, 03 अप्रैल (हि.स.)। बाहुबली मुख्तार अंसारी एम्बुलेंस प्रकरण को लेकर जांच तेज कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने शनिवार को जारी बयान में कहा है कि इस पूरे प्रकरण की जांच के लिए अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया है। इस मामले की जांच के लिए तीन टीमें लगाई गई है। पहली टीम डा. अलका राय से पूछताछ के लिए मऊ रवाना होगी। दूसरी टीम हैदरगंढ़ पुलिस क्षेत्राधिकरी के नेतृत्तव में पंजाब जायेगी। साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्तव में लगी टीम इस पूरे प्रकरण की जांच कर रिर्पोट देगी। एसपी ने बताया कि अभी तक गहन जांच में भी जो तथ्य पाये गए हैं। उसके आधार पर निकल कर आया है कि डा. अलका राय, मुख्तार अंसारी और उनके सहयोगी द्वारा अपराधिक षडयंत के तहत कुटरजित दस्तावेज के जरिये विधि विरुध उपयोग करते हुए एम्बुलेंस का पंजीकरण कराकर गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। एम्बुलेंस को अपने कब्जे रखा हैं। इसको देखते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/हरिराम/दीपक