silk-expo-merchant-weavers-best-selling-at-closing
silk-expo-merchant-weavers-best-selling-at-closing 
उत्तर-प्रदेश

सिल्क एक्सपो: समापन पर सर्वाधिक बिक्री करने वाले व्यापारी-बुनकर हुए सम्मानित

Raftaar Desk - P2

-वाराणसी की बनारसी वीवर्स शाप को मिला प्रथम पुरस्कार लखनऊ, 02 फरवरी (हि.स.)। पर्यटन भवन में आयोजित पांच दिवसीय सिल्क एक्सपो-2020-21 के समापन अवसर पर सचिव एवं निदेशक रेशम नरेन्द्र सिंह पटेल ने मंगलवार को सर्वाधिक बिक्री करने वाले व्यापारियों व बुनकरों को सम्मानित किया। प्रदर्शनी में वाराणसी की बनारसी वीवर्स शाप को सर्वाधिक बिक्री के मामले में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ, जबकि आजमगढ़ के सादिया बनारसी साड़ी को द्वितीय स्थान मिला। इनके अलावा आजमगढ़ के ही फाइव डिवाइन सिल्क ने तृतीय स्थान प्राप्त करने में सफलता रहीं। इन सभी को स्मृति चिह्न एवं प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि रेशम निदेशालय द्वारा शुद्ध रेशमी वस्त्रों की पहचान कराने तथा रेशम उद्योग का बढ़ावा देने के उद्देश्य से गोमती नगर स्थित पर्यटन भवन में 29 जनवरी से 02 फरवरी तक पांच दिवसीय सिल्क एक्सपो का आयोजन किया गया था। इसमें उत्तर प्रदेश सहित बिहार, मध्य प्रदेश, नई दिल्ली एवं छत्तीसगढ़ राज्यों के 29 सिल्क उत्पादकों एवं व्यापारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। पांच दिवसों तक आयोजित सिल्क एक्सपो में लगभग 50 लाख रुपये के रेशमी वस्त्रों की खरीददारी की गई। सिल्क एक्सपो में रेशम उत्पादन की सभी विधाओं यथा भोज्य वृक्षों, कीटपालन, धागा उत्पादन का सजीव प्रदर्शन भी किया गया, जो लोगों के आकर्षण का प्रमुख केन्द्र रहा है। इस एक्सपों में केन्द्रीय रेशम बोर्ड के सिल्क मार्क संगठन द्वारा भी शुद्ध रेशमी वस्त्रों की पहचान के लिए स्टाॅल लगाये गये थे। हिन्दुस्थान समाचार/संजय-hindusthansamachar.in