siddharthnagar-bsf-caught-nepali-smuggler-recovered-charas-worth-rs-70-lakh
siddharthnagar-bsf-caught-nepali-smuggler-recovered-charas-worth-rs-70-lakh 
उत्तर-प्रदेश

सिद्धार्थनगर : बीएसएफ ने पकड़ा नेपाली तस्कर, 70 लाख की चरस बरामद

Raftaar Desk - P2

सिद्धार्थनगर, 12 अप्रैल (हि.स)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और शोहरत गढ़ थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने सोमवार को ग्राम बसंतपुर के पास गश्त के दौरान एक नेपाली तस्कर को गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान उसके पास से दो किलोग्राम चरस, एक मोटर साइकिल बरामद हुई है। पुलिस क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि शोहरत गढ़ थाना की पुलिस व सीमा सुरक्षा बल इलाके में गश्त कर रही थी। इस दौरान बसंतपुर नहर के मार्ग पर एक नेपाली तस्कर बहादुरगंज के निवासी संजय यादव को धर दबोचा। उसके पास से दो किलो चरस मिला। सीओ ने बताया कि तस्कर के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/बलराम/दीपक