siddharthnagar-50-doses-of-covishield-missing-from-barhni-phc
siddharthnagar-50-doses-of-covishield-missing-from-barhni-phc 
उत्तर-प्रदेश

सिद्धार्थनगर : बढ़नी पीएचसी से कोविशील्ड के 50 डोज गायब

Raftaar Desk - P2

सिद्धार्थनगर, 29 मई (हि.स.)। जिले के बढ़नी पीएचसी से कोविड शील्ड के 50 डोज गायब होने का मामला सामने आया है। जांच टीम ने बढ़नी पीएचसी पर पाया है कि कोविशील्ड की 50 डोज वायल खुलने के बाद न तो सत्र स्थल पहुंच सका और न ही वापस कोल्ड चेन में आया। आईओ शशि सिंह को दोषी मानते हुए वैक्सीन की डोज की कीमत ईओ से रिकवर करने का आदेश दिया गया है। जानकारी के मुताबिक बढ़नी क्षेत्र के औदहीं कला गांव में 20 लोगों को कोविशील्ड की जगह को-वैक्सीन लगाने का मामला सामने आया था। इसके बाद दो सदस्यीय टीम को गठित कर मामले की जांच कराई गई है। अब जांच टीम को बढ़नी पीएचसी से 50 डोज कोविशील्ड गायब मिली है। वायल खुलने के 28 दिन बीतने पर भी डोज का पता नहीं चल सका है। जांच टीम ने आईओ शशि सिंह को दोषी मानते हुए डोज के मूल्य की रिकवरी का आदेश दिया है। इधर, शशि सिंह ने प्रभारी अधीक्षक डॉ. शिवेष्ट पटेल (अब स्थानांतरित) को जिम्मेदार ठहराया है। यह है मामला जिले की बढ़नी पीएचसी ने 14 मई को ब्लॉक क्षेत्र के औदही कला गांव में टीकाकरण सत्र में लाभार्थियों को को-वैक्सीन लगाने के लिए भेजा था। इस दौरान 20 लोगों को दूसरी डोज कोविशील्ड लगने की बजाए को-वैक्सीन लगा दी गई। फिर सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने डिप्टी सीएमओ डॉ. डीके चौधरी व जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. सौरभ चतुर्वेदी की दो सदस्यीय जांच कमेटी गठित की। प्रकरण की जांच हुई। प्रभारी अधीक्षक डॉ. शिवेष्ट पटेल व एएनएम कमलावती को दोषी माना गया। कार्रवाई भी कर दी गई है, लेकिन जांच टीम के सामने अब वैक्सीन चोरी होने का मामला आया है। सीएमओ ने कहा इस संबंध में सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी का कहना है कि डोज की जानकारी आईओ को रखनी थी। यह लापरवाही है। जांच टीम की रिपोर्ट में आईओ से वैक्सीन डोज के मूल्य की रिकवरी की संस्तुति की है। बढ़नी पीएचसी से 50 डोज कोविशील्ड टीका गायब है। वैक्सीन की डोज की कीमत 7500 के हिसाब से ईओ से रिकवर की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/आमोद