shri-ram-janmotsav-only-tradition-will-be-maintained-in-shri-ram-lala-darbar-champat-rai
shri-ram-janmotsav-only-tradition-will-be-maintained-in-shri-ram-lala-darbar-champat-rai 
उत्तर-प्रदेश

श्रीराम जन्मोत्सव: श्रीराम लला दरबार में सिर्फ परंपरा का होगा निर्वाह: चंपत राय

Raftaar Desk - P2

अयोध्या, 18 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर इस बार श्रीराम जन्मभूमि में श्रीराम का जन्मोत्सव बेहद सादगी के साथ परंपरागत तरीके से मनाया जाएगा। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री एवं विहिप उपाध्यक्ष चंपत राय ने रविवार को कहा कि सबसे पहले परिवार की सुरक्षा, बुजुर्गों की सुरक्षा, उनकी सुरक्षा होने से घर में आनंद रहेगा। घर,परिवार, गांव सुखी रहेगा, तो भगवान राम भी प्रसन्न होंगे। इसलिए सभी राम भक्तों से अनुरोध है कि घर में रहकर भगवान श्री राम की आराधना करें और राम जन्मोत्सव घर में ही मनाएं। इस बार श्रीराम जन्म उत्सव में भगवान श्रीराम से आरोग्य का वरदान मांग रहे हैं। यदि श्रीराम जन्मोत्सव में भीड़ इकट्ठा हुई तो संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। ऐसे में सरकार का जो निर्णय है वह समाज की रक्षा के लिए है। सभी लोगों को सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करना चाहिए। इसमें खुद की भलाई है। पूजा-पाठ, घर में ही रहकर कीजिए। श्रीराम जन्मभूमि परिसर में रामलला के जन्म उत्सव श्रीराम जन्म भूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के निर्देशन में परंपरागत तरीके से सादगी के साथ मनाया जाएगा और प्रसाद का वितरण भी होगा। लेकिन इस चीज का खास ध्यान रखा जाएगा की कोरोना संक्रमण को रोका जाए। संक्रमण का किसी तरीके का प्रसार न हो। हिन्दुस्थान समाचार/पवन/दीपक