showed-the-dream-of-making-kashi-kyoto-water-filled-the-road---ajay-lallu
showed-the-dream-of-making-kashi-kyoto-water-filled-the-road---ajay-lallu 
उत्तर-प्रदेश

काशी को क्योटो बनाने का सपना दिखाया,सड़क पर भर गया पानी — अजय लल्लू

Raftaar Desk - P2

वाराणसी,17 जून (हि.स.)। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने गुरूवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। शहर में भारी बारिश के बीच आये प्रदेश अध्यक्ष सड़कों पर जलजमाव देख वाहन से नीचे उतर आये और घुटने भर पानी में पैदल चलकर पराड़कर भवन में आयोजित प्रदेश कांग्रेस उद्योग व्यापार प्रकोष्ठ के कार्यक्रम में पहुंचे। सड़क पर ही पत्रकारों से बातचीत के दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने जलभराव के बहाने सीधे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोला। कहा कि काशी को क्योटो बनाने का सपना दिखाया गया। वाराणसी में हालात ये है कि सीवर का पानी पूरी तरह से सड़क पर भर गया है । बारिश का पानी घरों में जा रहा है। सड़क पर गाड़ियां नाव की तरह तैर रही है। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र का यह हाल है तो प्रदेश के अन्य जिलों का अंदाजा लगाया जा सकता है। प्रदेश अध्यक्ष ने तंज कसते हुए कहा कि अगर ये विकास गुजरात मॉडल है तो नहीं चाहिए। सरकार केवल अपनी ब्राडिंग कर रही है। झूठा प्रचार कर रही है। डीजल, पेट्रोल, सरसों के तेल का भाव आसमान छू रहा है। अच्छे दिन की उम्मीदे अब टूट गई है। इस दौरान पूर्व विधायक अजय राय, जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल, महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/विद्या कान्त