Shopkeepers of Sanjay Gandhi Market angry at non-allotment of shops, met Upper Mandalayukta
Shopkeepers of Sanjay Gandhi Market angry at non-allotment of shops, met Upper Mandalayukta 
उत्तर-प्रदेश

संजय गांधी मार्केट के दुकानदार दुकानें आवंटित न होने से नाराज, अपर मंडलायुक्त से मिले

Raftaar Desk - P2

वाराणसी, 18 जनवरी (हि.स.)। गोदौलिया स्थित संजय गांधी मार्केट के दुकानदार 15 महीने बाद भी दुकानें न मिलने से नाराज है। सोमवार को इसको लेकर मार्केट के व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मंडल अपर मंडलायुक्त से मिला। व्यापारियों ने अपनी पीड़ा से उन्हें अवगत कराते हुए पत्रक भी सौंपा। प्रतिनिधि मंडल में शामिल इंद्रजीत सिंह और महेश कुमार ने कहा कि मार्केट में उनकी दुकानें तोड़ने के बाद अफसरों ने तीन महीने दुकानें पुनः आवंटित करने की बात कहीं थी। लेकिन इतना लम्बा समय बीत जाने के बाद भी उन्हें दुकानें नही मिली है। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष राकेश जैन ने कहा कि गोदौलिया स्थित संजय गांधी मार्केट 70 वर्ष पुराना है। जिसे बहुमंजिली पार्किंग बनाने के लिए जिला प्रशासन ने तोड़वा दिया है। दुकान तोड़ने के बाद अब तक दुकानें आवंटित नहीें हो पाई है। व्यवसाय ठप होने से संजय गांधी मार्केट के दुकानदार भुखमरी के कगार पर आ गए हैं। उन्होंने कहा कि दुकानें आवंटित न होने तक इन दुकानदारों को चौकाघाट स्थित सांस्कृतिक संकुल परिसर में खाली पड़े जगहों पर अस्थाई रूप से दुकानें लगाने की अनुमति दी जाए। इससे उनके परिवार का भरण पोषण हो सकेगा। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दीपक-hindusthansamachar.in