shivpal-yadav-signs-alliance-with-aimim-both-leaders-discussed-in-wedding-ceremony
shivpal-yadav-signs-alliance-with-aimim-both-leaders-discussed-in-wedding-ceremony 
उत्तर-प्रदेश

शिवपाल यादव ने एआईएमआईएम से दिये गठबंधन के संकेत, शादी समारोह में दोनों नेताओं की हुई चर्चा

Raftaar Desk - P2

आजमगढ़, 20 फरवरी (हि.स.)। देश में कई सियासी पार्टियों के लिए राजनीतिक रूप से परेशान करने वाले एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी शनिवार को आजमगढ़ में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के साथ बैठक की। वैसे दोनों नेता एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली की पुत्री की शादी में शरीक होने के लिए पहुंचे थे लेकिन दोनों नेताओं के बीच प्रदेश की राजनीतिक पर भी अकेले में घंटो चर्चा चर्चा हुई। इस दौरान प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने संकेत दिया कि उनकी बैठक ओवैसी के साथ हुई है। उन्होंने कहा कि भाजपा को उखाड़ फेकने के लिए समाजवादी परिवार को एकजुट होने की जरूरत है। शनिवार को देर शाम माहुल पहुंचे प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव और एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी करीब दस मिनट के अंतराल पर एआईएमआईएम की पुत्री की शादी में शरीक हुए। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच मुलाकात भी हुई। इस दौरान प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि वे शादी समारोह में आये हैं लेकिन उनकी एआईएमआईएम के अध्यक्ष के साथ बैठक हुई है। वह पहले ही कह चुके हैं कि समान विचारधार और सभी धर्मनिरपेक्ष शक्तियों के लोग देश और प्रदेश से उखाड़ फेंकने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को हराने के लिए समाजवादी परिवार को एकजुट होने की जरूरत है। उन्होने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी कहा है कि सबको इकठ्ठा करें, उसमें हमको भी साथ लें। लेकिन वे अपनी पार्टी का विलय किसी भी सूरत में समाजवादी पार्टी में नहीं करेंगें, बल्कि गठबंधन करेंगें। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/दीपक