shia-pg-college-gets-the-title-of-overall-champion-in-intercollegiate-cultural-competition
shia-pg-college-gets-the-title-of-overall-champion-in-intercollegiate-cultural-competition 
उत्तर-प्रदेश

अंतरमहाविद्यालयी सांस्कृतिक प्रतियोगिता में ओवरआल चैंपियन का खिताब शिया पीजी कॉलेज को मिला

Raftaar Desk - P2

-15 कॉलेजों ने लिया था हिस्सा, जेएनपीजी को दूसरा व आईटी पीजी कालेज को तृतीय स्थान मिला लखनऊ, 09 मार्च (हि.स.)। शिया पीजी कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय अंतरमहाविद्यालयीय सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘एक्सप्रेशन: यूथ फेस्ट 2021’ का मंगलवार को पुरस्कार वितरण के साथ समारोह का समापन हुआ। इसमें सर्वाधिक ट्राॅफी जीतकर शिया पीजी कॉलेज को ओवरआल चैम्पियन का खिताब मिला। जेएनपीजी को द्वितीय और आईटी पीजी कॉलेज को तृतीय स्थान हासिल हुआ। कार्यक्रम की शुरूआत कॉलेज की नज़्म के साथ हुई। मुख्य अतिथि जह़ीर मुस्तफ़ा ने कहा कि सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं टीम भावना, सहभागिता, राष्ट्रप्रेम और छिपे हुए हुनर को उभारने का कार्य करती हैै। पिछले दो दिनों से कुल 15 कालेजों की टीमों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और खिताबी जीत के लिए अपना शत प्रतिशत योगदान दिया। आज की प्रतियोगिताओं में मुख्य आकर्षण की केन्द्रविन्दु एैड-मैड एवं नुक्कड़ नाटक रहे। एैड-मैड में लखनऊ विश्वविद्यालय प्रथम, शिया कालेज द्वितीय एवं जेएनपीजी को तृतीय पुरस्कार मिला। नुक्कड़ नाटक में शिया पीजी कॉलेज को प्रथम, और जेएनपीजी कॉलेज को द्वितीय पुरस्कार मिला। शार्ट फिल्म में शिया कॉलेज ने प्रथम, लखनऊ विश्वविद्यालय ने द्वितीय तथा जेएनपीजी ने तृतीय पुरस्कार जीता। वाद-विवाद में शिया कॉलेज को प्रथम, जेएनपीजी कॉलेज को द्वितीय और लखनऊ विश्वविद्यालय को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। रंगोली में शकुन्तला मिश्रा विश्वविद्यालय को प्रथम, शिया कॉलेज को द्वितीय और आईटी कालेज को तृतीय, फिल्म रिव्यू में शिया कॉलेज ने प्रथम, लखनऊ विश्वविद्यालय ने द्वितीय तथा आईटी कॉलेज ने तृतीय पुरस्कार मिला। एक्सटेम्परी में जेएनपीजी कॉलेज ने प्रथम, शिया कालेज नेे द्वितीय व लखनऊ विश्वविद्यालय व मुमताज कालेज ने तृतीय स्थान हासिल किया। फेस पेंटिंग में शकुन्तला मिश्रा विश्वविद्यालय को प्रथम, लखनऊ विश्वविद्यालय को द्वितीय और जेएनपीजी व आईटी कालेज को तृतीय स्लोगन राइटिंग में शिया कालेज को प्रथम, जेएनपीजी को द्वितीय और आईटी कॉलेज को तृतीय, मेंहदी प्रतियोगिता में कालीचरन कालेज को प्रथम, शिया कालेज को द्वितीय व जेएनपीजी को तृतीय, गजल में शिया कालेज को प्रथम, आईटी को द्वितीय व जेएनपीजी को तृतीय, कोलाज में शिया कालेज को प्रथम, आईटी कालेज को द्वितीय व न्यू सेंट जाॅन्स कालेज को तृतीय, फोटोग्राफी में शिया कालेज को प्रथम और लखनऊ विश्वविद्यालय को द्वितीय तथा जेनएपीजी को तृतीय पुरस्कार मिला। हैन्ड मेड मास्क में जेनएपीजी को प्रथम शिया कालेज को द्वितीय और इंटीग्रल विश्वविद्यालय को तृतीय पुरस्कार मिला। टी-शर्ट पेन्टिंग में शिया कालेज को प्रथम, आईटी कालेज को द्वितीय जेएनपीजी को तृतीय पुरस्कार मिला। आर.जे. हंट में शिया कालेज विजेता रहा। ग्राफिटी में शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय को प्रथम, शिया कॉलेज व साईं पीजी कॉलेज को द्वितीय व जेएनपीजी को तृतीय पुरस्कार मिला। सेल्फी प्रतियोगिता में शिया कालेज प्रथम, लखनऊ विश्वविद्यालय द्वितीय तथा अवध गल्र्स कॉलेज को तृतीय पुरस्कार मिला। हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र