shia-community-celebrates-fifth-birth-anniversary-of-imam-mohammad-baqir
shia-community-celebrates-fifth-birth-anniversary-of-imam-mohammad-baqir 
उत्तर-प्रदेश

पांचवें इमाम मोहम्मद बाकिर की जयंती पर शिया समुदाय ने मनाया जश्न

Raftaar Desk - P2

वाराणसी, 14 फरवरी (हि.स.)। धर्म नगरी काशी के शिया समुदाय ने रविवार 1 रजब को 5 वें इमाम, इमाम बाक़िर की जयंती पर जश्न मनाया। इस अवसर पर शहर में कई जगह महफिल का आयोजन किया गया। सबसे पहली महफ़िल मस्जिद उल कायम भेलूपुर, शिवपुर, अर्दली बाजार, मुकीम गंज, पठानी टोला, में भी महफ़िल हुई। देर शाम मस्जिद मीर नाद ए अली दालमंडी में भी महफ़िल हुई। शायर अमीर बनारसी, क़म्बर बनारसी, शामिल बनारसी, दिलकश ग़ाज़ीपुरी, रेहान बनारसी, शब्बीर बनारसी अज़ीज़ हैदर, अतश बनारसी नेे इमाम की शान में कसीदे पढ़े। शिया जामा मस्जिद के प्रवक्ता हाजी फरमान हैदर ने बताया कि इमाम बाकिर का जन्म 1400 साल पहले मक्का ए मुनवर्र में हुआ था। इमाम के पिता इमाम इमाम अली इब्ने हुसैन चौथे इमाम थे। जिनको आबिद के नाम से भी जाना जाता था, उनकी माता का नाम फातिमा बिन्ते हसन था। फरमान हैदर ने बताया कि इमाम ने अपनी पूरी ज़िंदगी इल्म की लौ जलाने में लगा दी। इमाम ने अपने जीवनकाल में पहली यूनिवर्सिटी की नींव रखी, जिसको बाद में उनके बेटे 6ठे इमाम, इमाम जाफ़र सादिक ने आगे बढ़ाया । इस यूनिवर्सिटी में दुनिया भर के विभिन्न क्षेत्रों से विद्यार्थी पढ़ने आते थे। इमाम के द्वारा स्थापित यूनिवर्सिटी ने दुनिया को आगे चल के गैबर और उनके जैसे कई वैज्ञानिक दिए। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दीपक-hindusthansamachar.in