Sharad Pawar should be made state president of Congress: Siraj Henna
Sharad Pawar should be made state president of Congress: Siraj Henna 
उत्तर-प्रदेश

शरद पवार को बनाना चाहिए कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष : सिराज मेंहदी

Raftaar Desk - P2

जौनपुर, 10 जनवरी (हि.स.)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राज्य विधान परिषद के पूर्व सदस्य सिराज मेंहदी ने रविवार को कहा कि कांग्रेस को यूपी का अध्यक्ष शरद पवार को बनाना चाहिए ताकि उनके नेतृत्व में देश की सभी सेकुलर पार्टियां एक प्लेटफॉर्म पर आए और इस जालिम सरकार को उखाड़ फेंके। उन्होंने कहा कि जनता को कोविड वैक्सीन के उपयोग का स्वतंत्र अधिकार होना चाहिए। टीकाकरण अभियान के नाम पर जोर-जबर्दस्ती नहीं होनी चाहिये, इससे माहौल बिगड़ेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि योग गुरु रामदेव ने योग करने वालों को कोविड वैक्सीन न लगवाने का ऐलान कर लोगों को बरगलाने का काम किया है। कांग्रेस नेता ने कहा कि देश के वैज्ञानिकों ने रात-दिन मेहनत कर कोविड महामारी से निजात दिलाने के लिए वैक्सीन की खोज की, जिसके लिए वे बधाई के पात्र है। इसे आम जनता पर जबरन नहीं थोपा जाना चहिए और सरकार को भी इस दिशा में पूर्व के अनुभव को ध्यान रखते हुए कोई भूल नहीं करनी चहिए। फेल साबित हुई भाजपा सरकार उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार पूरी तरह से फेल साबित हो रही है। आए दिन महिलाओं के साथ लूट एवं बलात्कार जैसी जघन्य घटनाएं हो रही है और सरकार इन लुटेरों और बलात्कारियों को बचाने का प्रयास कर रही है। इससे प्रदेश में भय का माहौल पैदा हो गया है। देश का किसान सड़कों पर है और यह हिटलर सरकार कान में रुई डाले बैठी हुई है। ऐसे में वह दिन दूर नहीं कि इस तानाशाह सरकार को देश की जनता जड़ से उखाड़ फेंकने का काम करेंगी। हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश/दीपक-hindusthansamachar.in