Shahzade is not able to get out of slavery mentality: Energy Minister
Shahzade is not able to get out of slavery mentality: Energy Minister 
उत्तर-प्रदेश

शहजादे गुलामी की मानसिकता से नहीं निकल पा रहे : ऊर्जा मंत्री

Raftaar Desk - P2

-वृंदावन मिनी कुंभ का ऊर्जा मंत्री ने ट्रैक्टर चलाकर किया निरीक्षण मथुरा, 09 जनवरी(हि.स.)। मथुरा-वृंदावन दौरे पर शनिवार को आए प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने शहर के चौक बाजार पर नाली व विटुमिंस सड़क का लोकार्पण कर यमुना के स्वामी घाट का निरीक्षण किया। दोपहर को उन्होंने वृंदावन में लगने वाले मिनी कुंभ मेले का ट्रैक्टर चलाकर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। वैक्सीन को लेकर अखिलेश यादव और तेज प्रताप द्वारा दिए बयान पर तंज कसते हुए कहा कि शहजादे गुलामी की मानसिकता से नहीं निकल पा रहे। हमें वैज्ञानिकों का सम्मान करना चाहिए कि उन्होंने दिन रात एक करके देश और दुनिया को कोरोना वैक्सीन दी। वहीं उन्होंने नए कृषि बिलों को किसानों के लिए हितकर बताया। ऊर्जा मंत्री और मथुरा वृंदावन के विधायक श्रीकांत शर्मा ने 16 फरवरी से 28 मार्च तक वृंदावन में लगने वाले कुंभ मेले का निरीक्षण ट्रैक्टर ट्राली में बैठकर किया। ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने आगरा कमिश्नर और मेला अधिकारी को निर्देश दिए कि मेले में होने वाले किसी भी कार्य में कोई भी कोताही न बरती जाए और किसी भी तरीके की कोई भी घटिया सामग्री का प्रयोग ना हो मंत्री ने कहा कि गुणवत्ता का विशेष तौर पर ध्यान रखा जाए। कुंभ मेला क्षेत्र के निरीक्षण के बाद ऊर्जा मंत्री पत्रकारों से मुखातिब हुए उन्होंने बताया कि वृंदावन कुंभ मेले की तैयारियों के लिए किसी भी तरीके की कोई भी लापरवाही ना हो। इसके लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि वृंदावन कुंभ मेला क्षेत्र भविष्य के लिए भी आरक्षित रहेगा। उन्होंने कहा की सीएम योगी खुद विकास कार्यों पर नजर बनाए हुए हैं। वृंदावन में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को लेकर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन होगा । कोरोना वैक्सीन पर राजनीति विपक्ष की मुगलिया सोच कोरोना की वैक्सीन पर हो रही राजनीति को लेकर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि विपक्ष की मुगलिया सोच है और उन्हें गुलामी की जंजीरों से बाहर आना चाहिए, भारत विश्व गुरु बनने की ओर आगे बढ़ रहा है। गणतंत्र दिवस पर टै्रक्टर रैली को हवा दे रहे हैं कांग्रेसी किसान आंदोलन के सवाल पर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि मैं भी किसान का बेटा हूं और छोटी जोत के किसान मोदी जी के साथ हैं। उन्होंने कहा कि मोदी जी बिचौलियों को खत्म करना चाहते हैं और किसानों को आर्थिक स्वाबलंबी कैसे बनाया जाए इसके लिए रूपरेखा तैयार की है। कांग्रेस नहीं चाहती कि देश से बिचौलिया खत्म हो क्योंकि कांग्रेस की इनकम बिचौलियों से होती है। इसलिए अब तो गणतंत्र दिवस पर भी ट्रैक्टर रैली उसको भी कांग्रेस और वामपंथी हवा देने की कोशिश कर रहे हैं। सड़क का किया ऊर्जा मंत्री ने लोकार्पण श्रीकांत शर्मा ने मसानी स्थित गांधी पार्क का निरीक्षण किया। वहीं उन्होंने वार्ड नं. 54 में अग्रसेन चौराहे से झंडा चौराहे तक नाली व विटुमिनस सड़क निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। हिन्दुस्थान समाचार/महेश/दीपक-hindusthansamachar.in