shabby-wires-hanging-in-the-area-of-minister-of-state-for-energy-can-be-fatal
shabby-wires-hanging-in-the-area-of-minister-of-state-for-energy-can-be-fatal 
उत्तर-प्रदेश

ऊर्जा राज्यमंत्री के क्षेत्र में लटक रहे जर्जर तार, हो सकते हैं जानलेवा

Raftaar Desk - P2

-ग्रामीणों की शिकायत के बावजूद नहीं बदले जा रहे तार मीरजापुर, 27 मार्च (हि.स.)। जिले की मड़िहान तहसील अंतर्गत राजगढ़ क्षेत्र के विभिन्न गांवों में लटकते जर्जर बिजली के तार दुर्घटना को आमंत्रण दे रहे हैं। बिजली विभाग की घोर लापरवाही से कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। क्षेत्र के लोगों ने जर्जर तारों को बदलवाने और उसे टाइट कराने की मांग की है। ऊर्जा राज्यमंत्री का क्षेत्र होने के बावजूद जर्जर तारों को नहीं बदला जा रहा है। विद्युत उप केंद्र राजगढ़ से विभिन्न गांवों में आपूर्ति के लिए खीचें गए 11000 वोल्टेज के तार जमीन से मात्र 8 से 10 फीट ऊपर है। जिन खंभों पर तारों को खींचा गया है, वे झुक गए हैं। यह कभी भी किसी के लिए जानलेवा साबित हो सकता है। गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है। गेहूं की फसलें पकने के कगार पर हैं। ऐसे में बिजली विभाग की लापरवाही किसानों के लिए भारी पड़ सकती है। बिजली के तारों के शार्ट करने से कभी भी गेहूं की फसलों में आग लग सकती हैं। बीते वर्ष इन तारों के शार्ट करने से कई किसानों की गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी थी। ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल का क्षेत्र होने के बावजूद बिजली के जर्जर तार लोगों के लिए मुसीबत बन गए हैं। क्षेत्र के लोगों ने लटक रहे जर्जर बिजली के तारों को तत्काल दुरुस्त कराने की मांग की है। हिन्दुस्थान समाचार/ गिरजा शंकर