self-reliance-is-the-key-to-the-country39s-development-swatantra-dev-singh
self-reliance-is-the-key-to-the-country39s-development-swatantra-dev-singh 
उत्तर-प्रदेश

आत्मनिर्भरता देश के विकास का मूलमंत्र : स्वतंत्र देव सिंह

Raftaar Desk - P2

जौनपुर, 17 मार्च (हि.स.)। किसी भी देश के विकास के लिए उस देश के नागरिकों का आत्मनिर्भर होना सबसे बड़ा कारण होता है। बिना आत्मनिर्भरता के हम किसी भी देश के मजबूत और विकसित होने की संकल्पना भी नहीं कर सकते। उक्त बातें बुधवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने धर्मापुर क्षेत्र के सरैया गांव में पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर जनता जनार्दन प्रांगण में आयोजित जन चौपाल कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कही। उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का जिक्र करते हुए बताया कि भाजपा सरकार ने दो करोड़ 63 लाख शौचालय दिए जो कि आज़ादी के बाद से अब तक इतनी बड़ी संख्या में पहली बार दिए गए। यूपी में 40 लाख शौचालय, उज्ज्वला योजना, एक करोड़ 38 लाख विद्युत कनेक्शन भी दिए गए। 70 साल में 40 मेडिकल कालेज बने तो विगत चार साल में ही 30 मेडिकल कालेज बन कर तैयार हो गए। कोरोना काल में 8 महीने तक 5 किलो गेंहू दिया गया तो राम मंदिर मोदी की वजह से बना। इस दौरान भाजपा मछलीशहर जिलाध्यक्ष राम विलास पाल, जिलाध्यक्ष सदर पुष्प राज सिंह, विधायक बदलापुर रमेश मिश्र, मंडल अध्यक्ष राधे श्याम विश्वकर्मा, भाजपा नेता विनय कुमार सिंह, सुशील मिश्र, चैयरमैन प्रमोद कुमार बरनवाल, एसपी सिटी संजय कुमार, एसडीएम सदर नीतीश कुमार सिंह, सहित तमाम ग्रामीण और कार्यकर्ता मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश/विद्या कान्त