self-help-group-women-are-becoming-self-help-by-saving-small---mla
self-help-group-women-are-becoming-self-help-by-saving-small---mla 
उत्तर-प्रदेश

लघु बचत कर स्वावलम्वी बन रही है स्वयं सहायता समूह की महिलायें - विधायक

Raftaar Desk - P2

- स्वयं सहायता समूह गठन के लिये लगाई गई चौपाल फिरोजाबाद, 18 मार्च (हि.स.)। स्वयं सहायता समूह गठन हेतु एक चौपाल का आयोजन गुरूवार को सदर भाजपा विधायक मनीष असीजा के नेतृत्व में पीपल नगर में किया गया। जिसमें स्वयं सहायत समूह के गठन को लेकर मंथन किया गया। चौपाल में नगर विधायक मनीष असीजा ने बताया कि यह स्वयं सहायता समूह के माध्यम से लघु बचत छोटी-छोटी बचत करके महिलाओं को स्वावलम्वी बनाये जाने का यह कार्यक्रम शहरी आजीविक मिशन डूडा के माध्यम से किया जा रहा है। इसमें बहनें अपना दस-दस लोगों का समूह बनाती है। उसी में अपना अध्यक्ष व कोषाध्यक्ष चुनती है। फिर जो बचत करती है उससे समूह की किसी भी महिला को जरूरत होने पर उसकी मदद की जाती है। जिससे यह महिलायें साहूकार की अधिक ब्याज से बच जाती है। इसके साथ ही यह समूह की महिलायें जो ब्याज तय करती है वह ब्याज भी आपस में समूह की सभी महिलाओं में बांटी जाती है। इस प्रकार के कामों से स्वयं सहायता समूह की महिलायें छोटी-छोटी बचत कर स्वावलम्वी बनती है और आगे विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाती है। हम लोग लगातार कोशिश कर रहे है कि समूहों का गठन हो सके। बैंकों में अगर इनके खाते खोलने में रिवाल्विंग फंड मिलने में यदि कोई दिक्कत है तो हम इनकी मदद कर सके। यदि वास्तव में जमीनी स्तर पर अगर काम होता है और महिलाओं के समूह मजबूत बनते है तो धीरे धीरे इनके आने वाले समय में और तरक्की के रास्ते खुलते है। इस मौके पर डूडा विभाग के अधिकारी सुभाष वीर राजपूत व स्वयं सहायता समूह की महिलायें उपस्थित रही। हिन्दुस्थान समाचार/कौशल