security-arrangements-will-be-made-for-security-at-counting-places
security-arrangements-will-be-made-for-security-at-counting-places 
उत्तर-प्रदेश

मतगणना स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था के रहेंगे पुख्ता इंतजाम

Raftaar Desk - P2

प्रयागराज, 30 अप्रैल (हि.स.)। जिला निर्वाचन अधिकारी ने शुक्रवार को बैठक कर सभी उपजिलाधिकारियों तथा खण्ड विकास अधिकारियों को दो मई को होने वाली मतगणना से जुड़ी आवश्यक व्यवस्थायें तत्काल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। जिला निर्वाचन अधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने मतगणना स्थल पर राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तर प्रदेश द्वारा दिये गये कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का कड़ाई के साथ अनुपालन सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिया है। कहा है कि प्रत्याशियों-अभिकर्ताओं द्वारा मतगणना प्रारम्भ होने के 48 घण्टे पूर्व आरटीपीसीआर अथवा रैपिड एंटीजन टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट दिये जाने के उपरांत मतगणना केन्द्र में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी। प्रत्येक मतगणना केन्द्रों पर मतगणना के दिन मेडिकल हेल्प डेस्क की व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने यह भी कहा कि मतगणना केन्द्र के बाहर भीड़ किसी भी दशा में न एकत्रित होने पायें। जिस व्यक्ति को कोविड-19 के लक्षण जैसे-बुखार, जुखाम आदि हो, उसे मतगणना स्थल में प्रवेश की अनुमति न दी जाये। उन्होंने कहा है कि विजय जुलूस निकालने पर प्रतिबंध रहेगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने कहा कि मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम रहेंगे। मतगणना स्थल पर किसी भी दशा में भीड़ इकट्ठा न होने पायें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शिपू गिरि, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एमपी सिंह, एडीएम सिटी अशोक कुमार कनौजिया, सहायक निर्वाचन अधिकारी दिनेश त्रिपाठी सहित अन्य सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त