secondary-education-department-will-now-teach-the-history-of-heroes-as-a-curriculum-ramesh-chandra
secondary-education-department-will-now-teach-the-history-of-heroes-as-a-curriculum-ramesh-chandra 
उत्तर-प्रदेश

वीरों के इतिहास को अब पाठ्यक्रम के रूप में पढ़ायेगा माध्यमिक शिक्षा विभाग : रमेशचन्द्र

Raftaar Desk - P2

-सरस्वती विद्यामंदिर इण्टरकालेज में चौरी-चौरा शताब्दी कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को किया पुरस्कृत हमीरपुर, 04 फरवरी (हि.स.)। हमीरपुर स्थित सरस्वती विद्यामंदिर इण्टरकालेज में गुरुवार को चौरी-चौरा शताब्दी कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संगीताचार्य ज्ञानेश जडिय़ा के सरस्वती वन्दना एवं देश भक्ति गीत के साथ हुआ। कार्यक्रम का संचालन करते हुये विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेशचन्द्र ने बताया कि यह समारोह मुख्यमंत्री के निर्देश पर माध्यमिक शिक्षा विभाग छात्रों को न सिर्फ वीरों के इतिहास को पाठ्यक्रम के रुप मे पढ़ायेगा बल्कि छात्रों के शहीदों के स्थल चौरी-चौरा का भ्रमण भी करायेगा। साथ ही गणतन्त्र दिवस पर कार्यक्रम मे प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओ को पुरुस्कृत भी किया। इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य रमेश शुक्ला ने चौरी-चौरा काण्ड के विषय पर विस्तृत प्रकाश डाला। आभार ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम प्रमुख आचार्य बलराम सिंह ने कहा कि यह कार्यक्रम 4 फरवरी से 3 फरवरी 2022 तक विभिन्न कार्यक्रमों के साथ पूरे प्रदेश मे मनाया जायेगा। वही कल और आज विद्यालय में समस्त स्टाफ व छात्र- छात्राओं द्वारा बंदेमातरम् गाकर अपना वीडियो अपलोड करके नोडल अधिकारी के पास भेजा गया। अंत मे वंदेमातरम् के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/-hindusthansamachar.in