schools-with-polling-stations-will-open-due-to-panchayat-elections
schools-with-polling-stations-will-open-due-to-panchayat-elections 
उत्तर-प्रदेश

पंचायत चुनाव के कारण मतदान केंद्रों वाले स्कूल खुलेंगे

Raftaar Desk - P2

हाथरस, 02 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना संक्रमण के चलते भले ही कक्षा एक से आठवीं तक के स्कूलों में 11 अप्रैल तक अवकाश घोषित कर दिया गया है। लेकिन, पंचायत चुनाव के कारण स्कूल खोले जाएंगे। इस दौरान इनमें बच्चे नहीं आएंगे। दरअसल चुनाव सम्बन्धी तैयारियों को लेकर अधिकारी मतदान केंद्र वाले स्कूलों का निरीक्षण करने पहुंच सकते हैं। इसे लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने स्कूल खोलने के लिए पत्र जारी किया है। ग्राम पंचायत चुनाव के लिए स्कूलों को मतदान केंद्र बनाया गया है। इन मतदान केंद्रों पर क्या-क्या सुविधाएं हैं, इन सब बातों का जायजा अधिकारी निरीक्षण के दौरान ले रहे हैं। ऐसे में कोरोना का संक्रमण बढ़ने के कारण आठवीं तक के स्कूलों का अवकाश घोषित हो गया है। इसे लेकर बीएसए डॉ. ऋचा गुप्ता ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को स्कूल खोलने को लेकर पत्र जारी किया है। इसमें कहा है कि जिन विद्यालयों में मतदान केंद्र बने हैं, वह विद्यालय निरीक्षण के दौरान प्रत्येक दशा में खुले मिलें, ताकि निरीक्षण किया जा सके। विद्यालय बंद मिलने की दशा में प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापक के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जिसके लिए संबंधित स्वयं जिम्मेदार होंगे। हिन्दुस्थान समाचार/चंद्रिल