कोरोना के चलते फीका रहा सावन का पहला सोमवार
कोरोना के चलते फीका रहा सावन का पहला सोमवार 
उत्तर-प्रदेश

कोरोना के चलते फीका रहा सावन का पहला सोमवार

Raftaar Desk - P2

- श्रद्धालुओं ने मंदिरों के बाहर से ही शिव के किये दर्शन फतेहपुर, 06 जुलाई(हि.स)। देश में फैले कोविड-19 प्रकोप के चलते केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत ही इस बार देश में त्योहार मनाये जा रहे हैं। सोमवार से सावन मास की शुरूआत हो गई लेकिन श्रद्धालुआंे में इस बार उत्साह नहीं दिखाई दिया। पहले सोमवार पर लोगों ने घर पर ही भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की। वहीं कुछ श्रद्धालुओं ने सिद्धपीठ मंदिरों में पहुंचकर बाहर से ही अपने शिव के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। बताते चलें कि सावन मास के चलते केन्द्र एवं प्रदेश सरकार ने पहले ही कांवड़ यात्रा पर रोक लगा दी थी। इतना ही नहीं सभी शिव मंदिरों के कपाट बंद करने के भी निर्देश जारी किये थे। जिसके तहत जिले के सभी शिव मंदिरों को सम्बन्धित प्रबन्ध तंत्र द्वारा पहले ही बंद करा दिया गया था लोगों से आहवान किया गया था कि भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना घर पर रहकर ही करें। सावन का पहला सोमवार आज रहा। लोगों ने अपने-अपने घरों पर दूध, दही, बेलपत्र, धतूरा सहित अन्य पूजन सामग्री से भगवान भोलेनाथ को मनाने का कार्य किया। इतना ही नहीं श्रद्धालुओं ने इस दुनिया से कोरोना का खात्मा करने की भी ईश्वर से प्रार्थना की। उधर मंदिरों में ताले लगे होने के बावजूद कुछ श्रद्धालु सिद्धपीठ ताम्बेश्वर मंदिर, कालिकन मंदिर, दुर्गा मंदिर, शीतला मंदिर समेत अन्य स्थानों पर पहुंचकर बाहर से ही अपने अराध्य देव शिव के दर्शन किये। हिन्दुस्थान समाचार/अवनीश /मोहित-hindusthansamachar.in