युवक की सउदी अरब में संदिग्ध मौत, शव भेजने से इनकार
युवक की सउदी अरब में संदिग्ध मौत, शव भेजने से इनकार  
उत्तर-प्रदेश

युवक की सउदी अरब में संदिग्ध मौत, शव भेजने से इनकार

Raftaar Desk - P2

जौनपुर, 30 जून (हि.स.)। खुटहन थाना क्षेत्र अंतर्गत सुइथाखुर्द गांव निवासी युवक जो सउदी अरब में लगभग डेढ़ वर्ष से रहकर गाड़ी चलाता था। उसकी मौत हो जाने की सूचना रविवार की रात मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी द्वारा शव घर भेजने की बात कहने पर वहां से बताया गया कि उसकी मौत कोरोना से हुई है। इसलिए शव को भेजा नहीं जा सकता। मृतक की पत्नी ने मंगलवार को थाने में तहरीर देकर शव घर मंगवाये जाने की गुजारिश की है। गांव निवासी सुरेश चंद्र उर्फ गुड्डू वर्मा (35) पुत्र मखोधर ट्रक चालक था। परिवार की माली हालत ठीक न होने से लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व वह सउदी चला गया। जहां वह वाहन चालक का काम करता था। रविवार की रात सउदी से उसकी पत्नी सीमा देवी के मोबाइल पर फोन आया कि उसके पति की 28 जून को कोरोना से मौत हो गयी है। बाद में उसी मोबाइल नंबर पर फोन कर शव घर भेजवाने की बात की गई तो बताया गया कि सुरेश की मौत कोरोना के चपेट में आकर हुई है। इसलिए शव भेजा नहीं जा सकता। घर का अकेला कमाऊ सदस्य होने के चलते पूरे परिवार पर वज्रपात हो गया। मृतक दो भाइयों में सबसे बड़ा था। उसके वृद्ध पिता मखोधर और माता पराना देवी फालिस की चपेट में आकर जीवन के अंतिम पड़ाव पर चल रहे हैं। मृतक का छोटा भाई सुनील घर पर रहकर मां बाप की सेवा करता है। सुरेश की मौत से पूरे परिवार पर विपत्ति का पहाड़ टूट गया। पत्नी सीमा की मांग उजड़ी तो दो बच्चे प्रिंस (3) और मुस्कान (5) अनाथ हो गये। माता पिता के बुढ़ापे का सहारा भी छिन गया। हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in