RSS honors doctors by giving book of Vivekananda biography
RSS honors doctors by giving book of Vivekananda biography 
उत्तर-प्रदेश

डाक्टरों को विवेकानन्द जीवनी की पुस्तक देकर आरएसएस ने किया सम्मानित

Raftaar Desk - P2

प्रयागराज, 12 जनवरी (हि.स.)। कोरोना काल में सेवा करने वाले मोती लाल नेहरू मेडिकल कालेज के युवा चिकित्सकों एवं वरिष्ठ प्रोफेसरों को कालेज परिसर में आयोजित स्वामी विवेकानंद जी के जयंती सप्ताह के समापन कार्यक्रम के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रयागराज उत्तर भाग के ने विवेकानन्द की जीवनी की पुस्तक देकर सम्मानित किया। उक्त जानकारी देते हुए डाक्टर मुरार जी त्रिपाठी ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रयागराज उत्तर भाग ने 6 जनवरी से 12 जनवरी तक चले स्वामी विवेकानंद जी के जयंती सप्ताह युवा सप्ताह का समापन समारोह मोती लाल नेहरू मेडिकल कालेज में सम्पन्न हुआ। संस्थान के युवा डाक्टर एवं वरिष्ठ प्रोफेसरों को भी कोविड सेवा काल से अभी तक चल रहे सकंट में भी कार्य कर रहे डाक्टरो को विवेकानंद जी की जीवनी पुस्तक दे सम्मान्ति किया गया। बताते चले कि इस युवा सप्ताह के अन्तर्गत कुल 128 छात्रावासो एवं कोचिंगो में कार्यक्रम किये गये। जिसमे 6834 युवाओ ने सहभाग किया। इस समारोह मे जुनियर डाक्टर डा. सुरेदं सिंह, डा. स्वेता सरोज, डा. आशीष डा हरेंद, डा. अरूण ,डा, सुशील कुमार, डा. ऋषभ एवं मेडिकल कालेज के प्रचार्य प्रो एस .पी सिहं, प्रो. ए.के. श्रीवास्तल प्रो.राजेश राय, डा.वी.के ,डा. मनोज,डा. निलम, डा. सुजीत, डा. अजी आदि को इस कार्यक्रम के मुख्य सह प्रांत प्रचारक मुनीस कुमार सह प्रांत कार्यवाह राज बिहारी लाल श्रीवास्तव ने सम्मानित किया। इस कार्यक्रम मे विभाग कार्यवाह संजीव भाग संघचालक एस पी सिंह कार्यवाह शिवप्रकाश। डा.अरूड कुमार ने संचालन किया। हिन्दुस्थान समाचार/ राम बहादुर-hindusthansamachar.in