Robbery victim Saraf's family warns of migration
Robbery victim Saraf's family warns of migration 
उत्तर-प्रदेश

डकैती पीड़ित सर्राफ के परिवार ने दी पलायन की चेतावनी

Raftaar Desk - P2

मेरठ, 09 जनवरी (हि.स.)। पन्द्रह दिन पहले नौचंदी थाना क्षेत्र में सर्राफ के घर पर हुई डकैती का खुलासा ना होने पर पीड़ित परिवार का विश्वास पुलिस से उठ चुका है। शनिवार को पीड़ितों ने आईजी से मिलकर शहर से पलायन की चेतावनी दी है। एल ब्लॉक शास्त्री नगर निवासी तेजपाल वर्मा की अपने घर में ही विष्णु ज्वैलर्स की दुकान है। बीती 25 दिसम्बर को बदमाशों ने घर में सो रहे सर्राफ के घर में लाखों की डकैती को अंजाम दिया था। घटना को हुए 15 दिन से अधिक समय बीत चुका है। लेकिन पुलिस डकैतों के परछाई तक भी नहीं पहुंच सकी है। शनिवार को पीड़ित तेजपाल वर्मा अपने परिवार के साथ आईजी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने आईजी के नाम सौंपे प्रार्थना पत्र में पुलिस मामले में ढिलाई बरतने का आरोप लगाया। ज्वैलर का आरोप है कि पुलिस पूछताछ के नाम पर उल्टा उनके परिवार का ही उत्पीड़न कर रही है। डकैती की घटना में उनकी सारी जमा पूंजी चली गई है। हालात यह है कि अब घर में फांके की स्थिति आ गई है। ज्वैलर के परिवार ने पुलिस कार्रवाई पर सवालिया निशान लगाते हुए घटना के जल्द से जल्द खुलासे की मांग की है। खुलासा ना होने पर मकान दुकान बेचकर शहर से पलायन की चेतावनी दी है। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/दीपक-hindusthansamachar.in