roadways39-new-amd-sarneet-kaur-broka-inspects-kaiserbagh-bus-station
roadways39-new-amd-sarneet-kaur-broka-inspects-kaiserbagh-bus-station 
उत्तर-प्रदेश

रोडवेज की नई एएमडी सरनीत कौर ब्रोका ने किया कैसरबाग बस स्टेशन का निरीक्षण

Raftaar Desk - P2

लखनऊ, 23 जून (हि.स.)। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) की नई अपर प्रबंध निदेशक (एएमडी) सरनीत कौर ब्रोका ने बुधवार को अचानक लखनऊ के कैसरबाग डिपो कार्यशाला, अवध डिपो कार्यशाला और कैसरबाग बस स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं, बसों की रख-रखाव और दैनिक चेकिंग आदि की व्यवस्था में सुधार करने का निर्देश दिया है। परिवहन निगम के प्रवक्ता अनवर अन्जार ने बताया कि अपर प्रबंध निदेशक सरनीत कौर ब्रोका ने कैसरबाग डिपो कार्यशाला, अवध डिपो कार्यशाला एवं कैसरबाग बस स्टेशन का बुधवार को निरीक्षण किया। इस दौरान अवध एवं कैसरबाग डिपो कार्यशालाओं में बसों की रख-रखाव, सफाई-धुलाई, बॉडी मरम्मत और दैनिक चेकिंग आदि की व्यवस्था में सुधार करने का निर्देश दिया है। अपर प्रबंध निदेशक ने कैसरबाग डिपो में बसों के डीजल फ्यूल ऑटोमेशन व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने अवध डिपो में जनरथ एसी बसों और पिंक महिला एसी बसों का भी निरीक्षण किया। प्रवक्ता ने बताया कि अपर प्रबन्धक निदेशक ने कैसरबाग बस स्टेशन के निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई व्यवस्था के साथ अन्य यात्री सुविधाओं में गुणात्मक सुधार करने का निर्देश दिया है। उन्होंने यात्रियों की सुविधा के लिए बसों की समय सारिणी को प्रदर्शित करने का भी निर्देश दिया है। इसके अलावा कैसरबाग बस स्टेशन में खाली पड़ी दुकानों और स्टॉलों को भी किराये पर देने और अवध डिपो कार्यशाला में फर्श के अधूरे निर्माण कार्य को जल्द पूरा कराने का निर्देश दिया है। निरीक्षण के दौरान परिवहन निगम के मुख्य प्रधान प्रबन्धक (प्राविधिक) जयदीप वर्मा, उप मुख्य यांत्रिक अभियन्ता आरएन वर्मा, लखनऊ के क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस और सेवा प्रबंधक सत्य नारायण सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/ दीपक