roadways-non-stop-buses-will-run-from-lucknow-to-ayodhya-soon-the-journey-will-be-completed-in-two-and-a-half-hours
roadways-non-stop-buses-will-run-from-lucknow-to-ayodhya-soon-the-journey-will-be-completed-in-two-and-a-half-hours 
उत्तर-प्रदेश

लखनऊ से अयोध्या के लिए जल्द चलेंगी रोडवेज की नॉन-स्टाॅप बसें, ढाई घंटे में पूरा होगा सफर

Raftaar Desk - P2

लखनऊ,12 मार्च (हि.स.)। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) लखनऊ से अयोध्या के लिए नॉन-स्टाॅप बसें जल्द चलाएगा। इसके लिए 52 बसों का बेड़ा तैयार कर लिया गया है। इन बसों से लखनऊ से अयोध्या का सफर करीब ढाई घंटे में पूरा हो जाएगा। परिवहन निगम मुख्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि लखनऊ के आलमबाग, चारबाग, कैसरबाग और अवध बस अड्डे से 'लिंक सेवा' के नाम से नॉन-स्टॉप बसें अयोध्या के लिए चलाई जाएंगी। इसके लिए 52 बसों का बेड़ा तैयार किया गया है। इसमें दस बसें वातानुकूलित श्रेणी की होंगी। उन्होंने बताया कि नॉन-स्टॉप बसों से सफर करने वाले यात्रियों को अयोध्या बाईपास पर बने नये अयोध्या धाम बस अड्डे पर उतारा जाएगा। नॉन-स्टॉप बसों से लखनऊ से अयोध्या का सफर करीब ढाई घंटे में पूरा हो जाएगा। अयोध्या के बाईपास पर बने बस अड्डे से श्रद्धालु ई-रिक्शा या पैदल नया घाट और सरयू नदी के रास्ते मंदिरों तक पहुंच सकेंगे। वहां दर्शन करके श्रद्धालु वापस फिर बस अड्डे पर आएंगे। यहां पर वापस लखनऊ जाने के लिए नॉन-स्टॉप बसें मिलेंगी। परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक धीरज साहू ने बताया कि नॉन-स्टॉप बसों के संचालन और यात्री सुविधाओं को लेकर पयर्टन विकास निगम से सहमति बन गई है। अयोध्या के नये बस स्टेशन का उद्घाटन होते ही बसों का संचालन शुरू हो जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/ दीपक