roadways-increase-the-number-of-buses-relief-for-commuters
roadways-increase-the-number-of-buses-relief-for-commuters 
उत्तर-प्रदेश

माघ मेले को लेकर रोडवेज ने बढ़ाई बसों की संख्या, यात्रियों की मिली राहत

Raftaar Desk - P2

कानपुर, 19 फरवरी (हि.स.)। माघ मेले को लेकर होने वाली भीड़ व यात्रियों की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए कानपुर उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम ने यात्रियों के लिए कानपुर से प्रयागराज तक बसों की संख्या को बढ़ाकर उनका संचालन किया है। और यह बसें कानपुर से प्रतिदिन संचालित की जा रही है, साथ ही कोविड-19 के पालन के साथ ही यात्रियों को बस में बैठने दिया जा रहा है। कानपुर के झकरकटी बस अड्डे के वरिष्ठ केंद्र प्रभारी पंकज कुमार तिवारी ने बताया कि माघ मेले को लेकर हमारी पूरी तैयारी है। जिसको लेकर यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए हमने नान एसी व एसी बसों का भी इंतजाम किया हुआ है। जहां माघ मेले को लेकर होने वाली यात्रियो की भीड़ को लेकर बसों की संख्या में इजाफा हुआ है। उन्होंने बताया कि कानपुर से प्रयागराज तक के लिए हर 20 मिनट में यात्रियों के लिए बसें उपलब्ध रहेंगी। साथ ही प्रतिदिन 15 वातानुकूलित बसों का संचालन किया जा रहा है। साथ ही बस स्टेशन पर कोविड-19 के नियमों को ध्यान में रखते हुए यात्रियों को परिसर में प्रवेश दिया जा रहा है। नॉन एसी बस हर 20 मिनट पर यात्रियों की उपलब्ध है ।माघ मेले व आगामी त्योहारों में बसों की संख्या में इजाफा किया गया है। साथ ही अन्य डिपो से भी बसों को मंगवा कर संचालित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बस अड्डे की सुरक्षा को लेकर लगातार पुलिस प्रशासन बस अड्डे पर चेकिंग अभियान चलाकर यात्रियों को जागरूक भी कर रहे है। साथ ही कोविड प्रोटोकॉल के साथ ही यात्रियों को परिसर में प्रवेश दिया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/हिमांशु