revealed-two-hijackers-arrested-after-the-encounter-the-abducted-mahesh-recovered-safely
revealed-two-hijackers-arrested-after-the-encounter-the-abducted-mahesh-recovered-safely 
उत्तर-प्रदेश

खुलासा : मुठभेड़ के बाद दो अपहरणकर्ता गिरफ्तार, अपहृत महेश सकुशल बरामद

Raftaar Desk - P2

मथुरा, 04 अप्रैल(हि.स.)। थाना गोवर्धन क्षेत्र अंतर्गत पशु पैंठ के सामने से महेश शर्मा नामक व्यक्ति का अपहरण कर एक लाख की फिरौती मांगने का रविवार एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने खुलासा किया है। अपहरण करने वाले दो आरेपितों को गोवर्धन पुलिस ने 24 घंटे के अंतराल में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है तथा अपहृत महेश शर्मा को सकुशल बरामद किया है। अपहरणकर्ताओं के पास से तमंचा, कारतूस भी बरामद किए हैं। रविवार दोपहर को एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने पुलिस लाइन सभागार में बताया कि गोवर्धन में पशु पैंट के सामने मथुरा रोड से 02 अप्रेल को महेश शर्मा पुत्र बाबूलाल बख्शी का अपहरण हो गया था। अपहरणकर्ताओं ने मोबाइल नंबर 8475041260 से कॉल कर अपहृत महेश के परिजनों से एक लाख रुपए की फिरौती मांगी गई। इस मामले में रिश्तेदार राकेश कौशिक निवासी अहमदपुर ने तीन अप्रैल को गोवर्धन थाने में केस दर्ज कराया। पुलिस जांच पड़ताल में लगी। सर्विलांस टीम की सक्रीयता से अपहरणकर्ताओं की लोकेशन का पता लगाया गया। पुलिस टीम ने रविवार सुबह एसओजी टीम के साथ मिलकर कौंथरा कुम्हेर रोड स्थित आशादीप इंटर कॉलेज पहुंची। यहां पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस ने अपहृत महेश को सकुशल बरामद कर लिया और अपहरणकर्ता प्रेम सिंह जाटव एवं इसका भाई राजबहादुर पुत्रगण भंवर सिंह निवासी कंचनपुरा थाना कुम्हेर को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े दोनों अपहरणकर्ताओं के पास से दो तमंचा, 10 कारतूस, दो कारतूस खोखा भी बरामद किए हैं। एसएसपी ने पुलिस टीम को 25 हजार रूपए के ईनाम देने की घोषणा की है। हिन्दुस्थान समाचार/महेश