results-of-up-subordinate-service-declared
results-of-up-subordinate-service-declared 
उत्तर-प्रदेश

उप्र : सम्मिलित राज्य-प्रवर अधीनस्थ सेवा का परिणाम घोषित

Raftaar Desk - P2

प्रयागराज, 17 फरवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज ने बुधवार की शाम सम्मिलित राज्य-प्रवर अधीनस्थ सेवा 2019 की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा परिणाम आयोग की वेबसाइट पर तथा सूचनापट्ट पर चस्पा है। आयोग के सचिव जगदीश ने बताया है कि उक्त पदों की लिखित परीक्षा का परिणाम 24 दिसम्बर 2020 को घोषित किया गया था। परिणाम के आधार पर साक्षात्कार हेतु 811 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए थे। जिनका साक्षात्कार आयोग द्वारा 28 जनवरी से 04 फरवरी 2021 तक किया गया। जिसमें तीन अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। उन्होंने कहा है जिन अभ्यर्थियों के सम्मुख प्रोविजनल शब्द अंकित हैं, वे निर्धारित समय पर वांछित अभिलेख अवश्य प्रस्तुत कर दें। अन्यथा उनका चयन निरस्त कर दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रश्नगत परीक्षा में सम्मिलित कुल 25 प्रकार के पदों हेतु उपलब्ध 453 रिक्तियों के सापेक्ष 434 अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से सफल घोषित किया गया। उक्त परीक्षा में सम्मिलित विस्तार सेवा अधिकारी श्रेणी-2 की एक, श्रम प्रवर्तन अधिकारी एक, जिला उद्यान अधिकारी दो, लेखा एवं सम्प्रेक्षाधिकारी छह, विधि अधिकारी लोनिवि चार, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक एक, पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी दो तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी की दो रिक्तियां सुयोग्य अभ्यर्थी न मिलने से अनभरी रह गयी, जिन्हें अग्रेनीत किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in