restricted-plastic-carry-bag-and-glass-recovered-25-thousand-fine
restricted-plastic-carry-bag-and-glass-recovered-25-thousand-fine 
उत्तर-प्रदेश

प्रतिबंधित प्लास्टिक कैरी बैग व ग्लास बरामद, 25 हजार जुर्माना

Raftaar Desk - P2

मालिकों की तलाश में जुटी टीम, नगर पालिका ने की बड़ी कार्रवाई मीरजापुर, 02 मार्च (हि.स.)। नगर पालिका परिषद की टीम ने मंगलवार को नगर के रतनगंज जेल के पीछे छापा मार कर एक ट्रक से उतर रहे प्रतिबंधित प्लास्टिक कैरी बैग व प्लास्टिक ग्लास कुल 69 बोरी माल बरामद किया। ट्रांसपोर्टर से प्रतिबंधित पालिथीन परिवहन करने के आरोप में 25 हजार रुपये जुर्माना वसूल किया गया। जबकि बिल्टी के आधार पर बरामद माल के चार मालिक को सूचना दी गई है। ताकि मालिक से भी निर्धारित जुर्माने की राशि लिया जा सके। नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी ओमप्रकाश ने कटरा कोतवाली में तहरीर देकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। बरामद माल की बाजार में कीमत लगभग एक लाख रुपये बताया जा रहा है। अधिशासी अधिकारी ने सूचना मिलते ही ईओ एसबीएम की टीम के साथ मौके पर पहुंचकर ट्रक को घेर लिया। इस दौरान ट्रक चालक पकड़ा गया। मौके पर कैरीबैग का मालिक नहीं मिला। बरामद माल की गिनती करने पर कुल लगभग 65 बोरा प्लास्टिक कैरीबैग और चार बोरे में भरा प्लास्टिक ग्लास पाया गया। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/विद्या कान्त