reservation-for-the-post-of-farrukhabad-district-panchayat-president-spoiled-the-election-equation
reservation-for-the-post-of-farrukhabad-district-panchayat-president-spoiled-the-election-equation 
उत्तर-प्रदेश

फर्रुखाबाद जिलापंचायत अध्यक्ष पद के आरक्षण ने बिगाड़े चुनावी समीकरण

Raftaar Desk - P2

फर्रुखाबाद,12 फरवरी( हि. स.) । जिला पंचायत अध्यक्ष की शुक्रवार को शासन ने सूबे की 27 जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण लागू कर दिया। इस आरक्षण सूची ने फर्रुखाबाद में राजनेताओ द्वारा बैठाए गए समीकरणों पर पानी फेर दिया है। जिसकी बजह यह रही कि फर्रुखाबाद जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी अन्य पिछड़ा वर्ग के खाते में चली गई। इस प्रक्रिया से जिले के कई राजनैतिक सूरमाओं के मंसूबो पर पानी फिर गया है। बताते चले कि फर्रूखाबाद की जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर सपा का कब्जा था। यह शीट अध्यक्ष पद अनुसूचित जाति महिला केलिए पूर्व में आरक्षित थी। जिसके बाद भाजपा सरकार आने पर आरक्षण में परिवर्तन के कयास लगाये जा रहे थे।अध्यक्ष की कुर्सी का आरक्षण आया तो जिले के कई राजनीति के महारथियों का गणित बिगाड़ दिया।जिसमे अनुसूचित जाति महिला की जगह आरक्षण अन्य पिछला वर्ग के खाते में में चला गया। यह आरक्षण सांसद मुकेश राजपूत का खेमे के लिए बरदान बन गया है। सांसद मुकेश राजपूत की पत्नी पहले भी जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्शी पर काबिज रह चुकी हैं। हिन्दुस्थान समाचार/चन्द्रपाल-hindusthansamachar.in