Rath BDO accused of illegal recovery and harassment
Rath BDO accused of illegal recovery and harassment 
उत्तर-प्रदेश

राठ बीडीओ पर अवैध वसूली व उत्पीड़न करने का आरोप लगाया

Raftaar Desk - P2

हमीरपुर, 09 जनवरी (हि.स.)। मौदहा कस्बा स्थित विकासखंड सभागार में शनिवार को संपन्न हुई जिला स्तरीय ग्राम विकास व ग्राम पंचायत अधिकारी एसोसिएशन समन्वय समिति की बैठक में राठ के बीडीओ पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए जांच व कार्रवाई की मांग की है। वहीं गोशालाओं के मवेशियों के लिए भूसा, चारे की व्यवस्था तथा मृत पशुओं के निस्तारण के लिए अतिरिक्त बजट व समय निर्धारित करने की मांग की गई है। वहीं सुमेरपुर व गोहांड ब्लाक के सचिवों के निलंबन वापस लेने सहित अन्य मांगों पर विचार नहीं करने पर विरोध बढ़ सकता है। ग्राम पंचायत अधिकारी संगठन के जिलाध्यक्ष अमर सिंह व ग्राम विकास अधिकारी संगठन के अध्यक्ष नीरज सचान ने बैठक में बताया कि सामुदायिक शौचालयों में जो स्टीमेट बनाया गया था, वह कार्य की दृष्टिकोण से बहुत कम है। इसके बावजूद अधिकारी उसमें समय समय पर संशोधन कराते हैं। कार्य न होने पर उत्पीड़न किया जाता है। राठ बीडीओ पर आरोप लगाया कि वह शौचालय व गोशालाओं के निरीक्षण पर जमकर वसूली कर रहे है। जबकि उनका स्थानांतरण यहां से बहुत पहले हो चुका था। वह न तो यह पद छोड़ना चाहते है और न उन्हें कार्य मुक्त किया जा रहा है। ऐसी स्थिति में संगठन ने घोषणा की है कि यदि गंभीरता से प्रशासन ने इस मामले को नहीं लिया तो स्थिति और बिगड़ सकती है। मांग की गई है कि गोशालाओं में पिछले वर्षों से अधिक मवेशियों की संख्या हो गई हैं। भूसे व रख रखाव के लिए ऐसे मद से बजट खर्च कराते है। जो गांवों के विकास कार्य के लिए है। उन्होंने गोशालाओं के लिए अलग से बजट मुहैया कराने की मांग की। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष शिवकांत ने की। जबकि संचालन संगठन के महामंत्री ओमप्रकाश प्रजापति ने किया। बैठक में जनपद से दोनों संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज-hindusthansamachar.in