ramlala-wore-yellow-khadi-silk-special-dress-in-ayodhya-on-vasant-panchami
ramlala-wore-yellow-khadi-silk-special-dress-in-ayodhya-on-vasant-panchami 
उत्तर-प्रदेश

वसंत पंचमी पर अयोध्या में रामलला ने पहनी पीले रंग की खादी सिल्क की विशेष पोशाक

Raftaar Desk - P2

लखनऊ, 16 फरवरी (हि.स.)। वसन्त ऋतु के मौके पर अयोध्या में रामलला बेहद खास पोशाक में श्रद्धालुओं को दर्शन देते नजर आए। डिजाइनर मनीष त्रिपाठी मंगलवार को रामलला की पीले रंग की खादी सिल्क की डिजाइनर पोशाक लेकर रामलला के दरबार में पहुंचे। रामलला को नई पोशाक धारण कराए जाने के बाद मनीष ने दर्शन पूजन भी किया। रामलला के मुख्य अर्चक आचार्य सत्येंद्र दास शास्त्री ने पूजा-अर्चना कराई। मनीष ने बताया कि वसंत पंचमी पर रामलला को एक हफ्ते के लिए अलग-अलग रंग की खादी से बनी पोशाक समर्पित की गई है। रामलला के यह वस्त्र खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के सहयोग से तैयार कराए गए हैं। इसके अलावा माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान जी के लिए भी खादी से विशेष पोशाक तैयार की गई है। मनीष त्रिपाठी ने सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को रामलला के लिए खास तौर पर तैयार की गई ये ड्रेस दिखायी थी। मनीष हाल ही में विश्व के सबसे बड़े मास्क को बनाकर खादी को बढ़ावा देने और रोजगार के अवसरों को बढ़ाने में अपने सहयोग की शुरुआत कर चुके हैं। मनीष के मुताबिक कोरोना संक्रमण काल में हमने महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए शहर से गांव तक उन्होंने प्रोजेक्ट शुरू किया था। अयोध्या में राम मंदिर की नींव रखने के दौरा उन्हें खयाल आया कि भगवान को पॉलीएस्टर के परिधान क्यों पहनाए जाएं, जबकि हम खुद पहनना कभी पसंद नहीं करेंगे। इसके बाद उन्होंने खादी मास्क के प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया। यहीं से खादी को हर घर तक पहुंचाने के लिए शुरुआत रामलला से करने का विचार आया और उसे हकीकत में बदला गया। बॉलीवुड कलाकारों के लिए ड्रेस डिजाइन करते रहे मनीष त्रिपाठी मूल रूप से प्रदेश के अंबेडकरनगर जनपद के निवासी हैं। उनका अधिक समय लखनऊ में गुजरा है। हिन्दुस्थान समाचार/संजय-hindusthansamachar.in