Ramdhun of Morari Bapu will echo in Kushinagar, preparations begin for Ram Katha to be held from 23 - 31 January
Ramdhun of Morari Bapu will echo in Kushinagar, preparations begin for Ram Katha to be held from 23 - 31 January 
उत्तर-प्रदेश

कुशीनगर में गूंजेगी मोरारी बापू की रामधुन, 23- 31जनवरी तक होने वाली रामकथा की तैयारियां शुरू

Raftaar Desk - P2

कुशीनगर में गूंजेगी मोरारी बापू की रामधुन, 23- 31जनवरी तक होने वाली रामकथा की तैयारियां शुरू कुशीनगर, 29 दिसम्बर(हि.स.)। अंतर्राष्ट्रीय ख्याति की बुद्धनगरी कुशीनगर में नौ दिन तक प्रख्यात कथावाचक मोरारी बापू की श्रीराम कथा की गूंज सुनाई देगी। प्रेमयज्ञ समिति कुशीनगर-गोरखपुर के तत्वावधान में मोरारी बापू की नौ दिवसीय कथा 23 जनवरी से शुरू होकर 31 जनवरी को समाप्त होगी। यह आयोजन लोट्स- निक्को होटल के पीछे मैदान में होगा। इसकी तैयारियां प्रारम्भ हो गई हैं। मंगलवार को समिति प्रमुख अमरजीत तुलस्यान गोरखपुर के नेतृत्व में समिति के सदस्यों ने कथा स्थल, अतिथियों की आवासीय व खानपान व्यवस्था व श्रद्धालुओं के आगमन, प्रस्थान, प्रसाधन, प्रसाद वितरण, स्वागत, मंच, पांडाल आदि व्यवस्थाओं का खाका तैयार किया। तुलस्यान ने बताया कि 23 जनवरी की कथा सायं चार बजे से होगी जबकि 24 से 31 जनवरी तक होने वाली कथा प्रातः 09:30 बजे से प्रारम्भ होगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में दो गज की दूरी, मास्क सेनेटाइजेशन का अनिवार्य रूप से पालन किया जाएगा। अग्निशमन, सुरक्षा, आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था के लिए प्रशासन से सम्पर्क किया जाएगा। कथा श्रवण के लिए लोगों को पास जारी किया जाएगा। बिना पास कथा स्थल परिसर में लोगों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा। इस अवसर पर किशन जालान वाराणसी, अखिलेश खेमका वाराणसी, मनोज दूबे वाराणसी आदि उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/गोपाल-hindusthansamachar.in