rally-stopped-police-attacked-two-policemen-injured-case-registered-on-18-people
rally-stopped-police-attacked-two-policemen-injured-case-registered-on-18-people 
उत्तर-प्रदेश

रैली रोकी तो पुलिस पर हमला, दो पुलिसकर्मी घायल, 18 लोगों पर दर्ज हुआ मामला

Raftaar Desk - P2

ललितपुर। 17 अप्रैल ( हि .स.) जनपद के थाना बार अन्तर्गत ग्राम बरौदाडांग में एक प्रधान प्रत्याशी समर्थकों के हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। रैली को रोकने पर बाइक सवारों ने पुलिस पर पथराव कर दिया था। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे। ग्राम प्रधान प्रत्याशी के पति व उसके समर्थकों पर एफआईआर दर्ज की गयी। थाना बार अन्तर्गत पारौन के चौकी प्रभारी अभिषेक सिंह शुक्रवार को क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। तभी उन्हें फोन से सूचना मिली कि ग्राम पंचायत बरौदाडांग में प्रधान प्रत्याशी हरकुंवर के समर्थक 20 -25 मोटरसाइकिल लेकर गांव में जलूस निकाल रहे हैं। इस पर चौकी प्रभारी अपने हमराह भरतपाल व अन्य पुलिस कर्मियों के साथ बरौदाडांग पहुंचे। वहां उन्होंने रैली निकाल रहे लोगों को रोका व समझाने की कोशिश की। वे कोविड नियमों का पालन करने की हिदायत दे रहे थे। कुछ लोग उनकी बात मान गए और वहां से चले गए ,लेकिन प्रधान प्रत्याशी के पति, उसके परिजन व कुछ समर्थक नहीं माने और पुलिस कर्मियों पर पथराव कर दिया । चौकी इंचार्ज अभिषेक सिंह के सिर में चोट आयी। वहीं कांस्टेबिल भरत पाल के पैर में चोट आयी है। पुलिस पार्टी पर हमले की जानकारी लगने पर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार और थानाध्यक्ष बार अंजनी कुमार सिंह भारी पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंच गये। पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमारने बताया कि 6 नामजद व 12 अज्ञात सहित कुल 18 लोगों पर जानलेवा हमला , कोविड अधिनियम व अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। हिन्दूदुस्थान समाचार / कुन्दन/ प्रभात ओझा