rakesh-tikait-drove-a-bull-crusher-with-a-tractor-on-ghazipur-border
rakesh-tikait-drove-a-bull-crusher-with-a-tractor-on-ghazipur-border 
उत्तर-प्रदेश

राकेश टिकैत ने गाजीपुर बॉर्डर पर ट्रैक्टर से चलवाया बैल कोल्हू

Raftaar Desk - P2

1995 में महेंद्र सिंह टिकैत ने लाल किले पर चलाया था यह कोल्हू गाजियाबाद, 21 फरवरी (हि.स.)। संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में यूपी गेट (गाजीपुर बार्डर) पर चल रहे आंदोलन में रविवार को भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बैलों वाले पुराने कोल्हू को ट्रैक्टर से चलवाकर सरकार को संदेश देने का प्रयास किया है। जमीन पर बैठे राकेश टिकैत ने अपने हाथों से कोल्हू में गन्ने लगाए और गन्ने का रस निकालकर आंदोलनकारियों को पिलाया। इस बीच राकेश टिकैत यह कहना भी नहीं भूले कि गन्ने से रस तभी निकलता जब यह लोहे के बड़े-बड़े पिंडों के बीच पेरा जाता है। उन्होंने बताया कि मतलब साफ है सरकार पर जब तक जोरदार दबाव नहीं पड़ेगा, वह कुछ देने वाली नहीं। हिन्दुस्थान समाचार/फरमान/दीपक