rajya-sabha-mp-and-cabinet-minister-got-dose-of-kovid-vaccine
rajya-sabha-mp-and-cabinet-minister-got-dose-of-kovid-vaccine 
उत्तर-प्रदेश

राज्यसभा सांसद और कैबिनेट मंत्री ने कोविड वैक्सीन की लगवाई डोज

Raftaar Desk - P2

लखनऊ, 04 मार्च (हि.स.)। उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सांसद संजय सेठ और कैबिनेट मंत्री आशुतोष टण्डन ने आज कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। दोनों वरिष्ठ नेताओं ने कोविड वैक्सीन की डोज लगवाने के लिए आमजन से अपील की। श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) चिकित्सालय में राज्यसभा सांसद संजय सेठ ने कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली डोज ली। डोज लेने के बाद संजय सेठ ने अपने सहयोगियों और आमजन से भी डोज लगाने की अपील करते हुए कहा कि ये वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है और इससे आप अपना एवं अपने परिवार का जीवन बचाते है। कैबिनेट मंत्री आशुतोष टण्डन ने वैक्सीन का पहला डोज लगवाने के बाद कहा कि आज मैंने भी गर्व से भारत में बनी कोविड की वैक्सीन का पहला डोज लगवाया। टीकाकरण के इस चरण के पात्र सभी नागरिकों से अपील करता हूं कि कोविड के विरुद्ध अभियान में आगे बढ़ कर शामिल हों और वैक्सीन लगवाएं। बता दें कि, लखनऊ में एसजीपीजीआई, आरएमएल अस्पताल, एसपीएम चिकित्सालय सहित प्रतिष्ठित अस्पतालों में कोविड वैक्सीन की डोज लगाई जा रही है। जिसके लिए प्रति डोज चार सौ पचास रुपये देने पड़ रहे हैं। वैक्सीन लगवाने पर एक कार्ड भी दिया जा रहा है, जिससे अगली डोज समय पर लगे। हिन्दुस्थान समाचार/ शरद