rajesh-singh-becomes-district-convenor-of-national-academic-federation
rajesh-singh-becomes-district-convenor-of-national-academic-federation 
उत्तर-प्रदेश

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला संयोजक बने राजेश सिंह

Raftaar Desk - P2

बलिया, 15 मई (हि. स.)। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश ने बलिया जनपद के प्राथमिक संवर्ग में संयोजक व सह-संयोजक नियुक्त कर दिया है। महासंघ ने राजेश कुमार सिंह को जिला संयोजक बनाया है। इससे जिले के शिक्षकों में हर्ष है। शिक्षा क्षेत्र रेवती के उप्रावि कुसौरी कलां पर तैनात राजेश कुमार सिंह की टीम में आठ सह संयोजक नियुक्त कियेे गये हैं। इसमें नगरा से पुष्पेन्द्र सिंह, रसड़ा से रामाशीष यादव, पंदह से कृष्णानंद पाण्डेय, मुरलीछपरा से ज्ञानप्रकाश उपाध्याय, प्रमोद कुमार सिंह, अमरेन्द्र बहादुर सिंह, बृजेश राम पंदह व कविता सिंह हनुमानगंज शामिल हैं। प्रदेश संगठन ने नई 'बलिया टीम' को निर्देशित किया है कि निर्धारित समय में संगठन का विस्तार महासंघ की नियमावली के तहत करना सुनिश्चित करें। इससे जनपद के शिक्षकों में खुशी की लहर है। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज