raja-bundela-installed-chaupal-in-four-villages-in-hamirpur
raja-bundela-installed-chaupal-in-four-villages-in-hamirpur 
उत्तर-प्रदेश

हमीरपुर में चार गांवों में राजा बुन्देला ने लगाई चौपाल

Raftaar Desk - P2

हमीरपुर, 19 जून (हि.स.)। बुन्देलखंड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष एवं फिल्म अभिनेता राजा बुन्देला ने आज कुरारा क्षेत्र के झलोखर, रिठारी, भौली व सरसई गांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों को कोविड-19 की तीसरी लहर से सुरक्षित रहने के लिए जागरूक किया। झलोखर गांव में मां भुईया रानी मंदिर परिसर में आयोजित चौपाल में उन्होंने कहा कि ग्रामीण अब कोरोना की तीसरी लहर के लिए तैयार रहे। इसके लिए सभी को टीकाकरण कराना चाहिए। कहा कि कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण के साथ ही मास्क और दो गज की दूरी का पालन हर एक को करना होगा तभी इस महामारी से बचा जा सकता है। राजा बुन्देला के साथ दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर पंकज चौधरी, पूर्व जिला विस्तारक शिवेन्द्र सिंह, शिवाजी, सीएमओ डा.आरके सचान, ए.सीएमओ डाँ.पीके सिंह, बुन्देलखंड क्रांति दल के प्रमुख सतेन्द्र अग्रवाल व अखिलेश सिंह गौर समेत अन्य तमाम लोग मौजूद रहे। राजा बुन्देला ने मंदिर के सुन्दरीकरण कराए जाने का भी ग्रामीणों को आश्वासन दिया। हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज