railway39s-39mission-oxygen39-continues-in-dangerous-storm-durgapur-to-kanpur-39pranavayu39
railway39s-39mission-oxygen39-continues-in-dangerous-storm-durgapur-to-kanpur-39pranavayu39 
उत्तर-प्रदेश

खतरनाक तूफान में भी रेलवे का 'मिशन ऑक्सीजन' जारी, दुर्गापुर से कानपुर आई 'प्राणवायु'

Raftaar Desk - P2

कानपुर, 19 मई (हि.स.)। सभी बाधाओं को पार करते हुए और नए समाधान खोजने के साथ भारतीय रेलवे देश भर के विभिन्न राज्यों में तरल चिकित्सा ऑक्सीजन की आपूर्ति बनाए रखते हुए राहत पहुंचाने की अपनी यात्रा जारी रखे हुए है। कानपुर में भी ऑक्सीजन एक्सप्रेस का लगातार आने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में बुधवार को दुर्गापुर से 40 मीट्रिक टन ऑक्सीजन लेकर एक्सप्रेस ट्रेन कानपुर पहुंची। यह जानकारी उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी डॉ.अमित मालवीय ने दी। उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से दो क्रायोजेनिक कंटेनरों में 40 एमटी लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) वाली ट्रेन आज 11:35 बजे कानपुर यार्ड पहुंची। जहां इसे इनलैंड कंटेनर डिपो लाया गया। स्थानीय रेल व कोनकोर अधिकारियों, पर्यवेक्षकों ने तत्काल कार्य शुरू करते हुए ऑफलोडिंग सुनिश्चित की। कानपुर में उप मुख्य यातायात प्रबंधक हिमांशु शेखर उपाध्याय की देखरेख में ऑक्सीजन एक्सप्रेस कंटेनरों को उतारा गया। इसके बाद जिला प्रशासन के अफसरों को सौंप दिया गया। यहां से 40 एमटी उपलब्ध ऑक्सीजन को कानपुर शहर और आसपास के जनपदों में कोविड रोगियों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए भेजा गया। इस तरह से भारतीय रेल कानपुर के लिए लगातार ऑक्सीजन एक्सप्रेस चला रहा हैं। हिन्दुस्थान समाचार/हिमांशु