railway-administration-will-run-unreserved-special-trains-from-26-february
railway-administration-will-run-unreserved-special-trains-from-26-february 
उत्तर-प्रदेश

रेल प्रशासन 26 फरवरी से चलायेगा अनारक्षित विशेष गाड़ियां

Raftaar Desk - P2

प्रयागराज, 24 फरवरी (हि.स.)। रेल प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए अनारक्षित विशेष एक्सप्रेस गाड़ियों का संचालन 26 फरवरी से कर रहा है। जिसके अंतर्गत कानपुर सेन्ट्रल-प्रयागराज संगम अनारक्षित विशेष एक्सप्रेस गाड़ी 04102 कानपुर सेन्ट्रल से प्रतिदिन तथा 04101 प्रयागराज संगम से प्रतिदिन चलेगी। कानपुर सेन्ट्रल-चित्रकूट अनारक्षित विशेष एक्सप्रेस गाड़ी 04110 कानपुर सेन्ट्रल से प्रतिदिन तथा 04109 चित्रकूट से प्रतिदिन चलेगी। 26 फरवरी से 30 अप्रैल तक चलेगी। दोनों गाड़ी संरचना में सामान्य श्रेणी 10, एसएलआरडी दो डिब्बे होंगे। खजुराहो-ललितपुर अनारक्षित विशेष एक्सप्रेस गाड़ी 04117 खजुराहो से प्रतिदिन तथा 04118 ललितपुर से प्रतिदिन चलेगी। मथुरा-अलवर अनारक्षित विशेष एक्सप्रेस गाड़ी 04171 मथुरा से प्रतिदिन तथा 04172 अलवर से प्रतिदिन 26 फरवरी से 30 अप्रैल तक चलेगी। दोनों गाड़ी संरचना में सामान्य श्रेणी 08, एसएलआरडी दो डिब्बे होंगे। आगरा कैंट-मैनपुरी अनारक्षित विशेष एक्सप्रेस गाड़ी 01901 आगरा कैंट से प्रतिदिन 26 फरवरी से 30 अप्रैल तक तथा 01902 मैनपुरी से प्रतिदिन 27 फरवरी से एक मई तक चलेगी। गाड़ी संरचना में आठ अनारक्षित डिब्बे होंगे। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त