rae-bareli-youth-arrested-for-collecting-as-fake-inspector
rae-bareli-youth-arrested-for-collecting-as-fake-inspector 
उत्तर-प्रदेश

रायबरेली : फर्जी दरोगा बनकर वसूली कर रहा युवक गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

रायबरेली, 08 जून(हि.स.)। वर्दी का रौब दिखाकर दुकानदारों से वसूली करने वाले फर्जी दरोगा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी पुलिस में अपने को दरोगा बताकर बाज़ार में वसूली कर रहा था, विरोध करने पर फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दे रहा था। दरअसल, सलोन के पारी बाजार में सोमवार की शाम के समय दुकानदार विश्वास कुमार पुत्र सन्तराम निवासी पारी थाना जगतपुर रायबरेली द्वारा थाना जगतपुर पर सूचना दी गयी कि एक व्यक्ति अपने आप को दरोगा बताकर मेरी दुकान से पैण्ट शर्ट लिया व नजर बचाते हुए गल्ले से 1750 रूपये भी निकाल लिया व शुभम यादव की दुकान से भी 2000 रूपये ले लिये व अखिलेश की दुकान से धान के बीज स्वयं को दरोगा बताकर ले लिये है। इस सूचना पर तत्काल थाना जगतपुर पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच एवं आवश्यक कार्यवाही करते हुये उपरोक्त संदिग्ध व्यक्ति की तलाश करते हुये गिरफ्तार कर लिया गया। जिससे पूछताछ करने पर उसने अपना नाम राजा भानूप्रताप सिंह पुत्र शीतलाबक्श सिंह निवासी निगोही थाना डीह जनपद रायबरेली बताया है। फिलहाल फ़र्ज़ी दरोगा के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करके जेल भेज दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीश